रुपयों के लेन-देन में विवाद : व्यापारी को अगवाकर ले गए भोपाल, पुलिस ने छुड़वाया

रुपयों के लेन-देन में विवाद : व्यापारी को अगवाकर ले गए भोपाल, पुलिस ने छुड़वाया

इंदौर। रविवार देर रात हुए एक व्यापारी के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, जहां पुलिस ने अपहृत व्यापारी को भोपाल के पास से बरामद कर लिया है, वहीं व्यापारी के अनुसार उसका उद्योग का लेनदेन था... जिस कारण से कुछ लेनदारों द्वारा उसका अपहरण किया गया था। पुलिस अभी व्यापारी से पूछताछ कर अन्य खुलासे की बात कह रही है।

क्या है पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक व्यापारी की पत्नी सैय्यद परवीन ने रविवार देर रात थाने पहुंचकर पति इरशाद हसन के अपहरण का मामला दर्ज करवाया। कॉलोनी के गार्ड सलाउद्दीन शेख ने परवीन को बताया कि कुछ देर पहले आपके पति इरशाद कॉलोनी के गेट पर आए थे। उसी दौरान कार में आए कुछ अज्ञात लोगों ने इरशाद से मारपीट की और उसे अपने साथ गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए, जिसके बाद इरशाद हसन को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया, जिसके थोड़ी देर बाद फोन बंद आने लगा। पुलिस द्वारा लगातार गार्ड की निशानदेही के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

कॉलेज जहां पर एक गाड़ी (एमपी-09-2270) से व्यापारी का कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण करने की बात सामने आई थी... गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने टोल नाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जो गाड़ी व्यापारी को भोपाल की ओर ले जाते हुए दिखाई दी थी, वहीं पुलिस की एक टीम को तुरंत इस मामले को लेकर लगाया गया, जहां भोपाल के नजदीक से व्यापारी को बरामद किया गया है। व्यापारी से पुलिस आगे की जानकारी भी जुटा रही है। कॉलोनी के गार्ड सलाउद्दीन ने बताया कि कार में आए लोग इरशाद पर एक्सीडेंट करने का आरोप लगा रहे थे। वे कह रहे थे कि तूने एक्सीडेंट किया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। व्यापारी के मिल जाने के बाद पुलिस आगे की भी छानबीन कर रही है।

चोइथराम मंडी में सब्जी व्यापारी है इरशाद

जानकारी के अनुसार इरशाद की पत्नी आसाम की रहने वाली है और इरशाद भोपाल के निशातपुरा हरी मजार हाऊसिंग बोर्ड का रहने वाला है। वह इंदौर में चोइथराम मंडी में आलू-प्याज मंडी में कारोबार करता है। उनकी पाकीजा एंड संस के नाम से दुकान है।