शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 111 अंक टूटा

शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 111 अंक टूटा

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 111 अंक के नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच चुनिंदा निजी बैंकों और वाहन शेयरों में मुनाफा वसूली से बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,903.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 270.78 अंक तक नीचे चला गया था। निफ्टी भी 8.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,453.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार को कारोबार के दौरान अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। बाद में दोनों मानक सूचकांक 0.5 प्रतिशत की बढ़त में रहे थे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू शेयर बाजारों के कल कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ बाजार में आज गिरावट आई। अमेरिकी डॉलर में मजबूती, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और कच्चे तेल के दाम में अच्छी तेजी जैसे कारणों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अमेरिका में विनिर्माण आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहने से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती में देरी की आशंका को लेकर चिंता बढ़ी है।

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर 17% चढ़े

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर में मंगलवार को 17 प्रतिशत का उछाल आया। कंपनी ने सोमवार को अपने मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल कारोबार को कंपनी से अलग कर एक सूचीबद्ध इकाई बनाने की घोषणा की थी, जिसके एक दिन उसके शेयर में तेजी आई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 16.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 247.40 रु. पर पहुंच गया।

अडाणी पॉवर 5% लाभ में

अडाणी समूह के 10 सूचीबद्ध शेयरों में से नौ मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। लगातार दूसरे दिन समूह की कंपनियों के शेयरों में बढ़त जारी रही। बीएसई पर अडाणी पावर के शेयर पांच प्रतिशत, अडाणी विल्मर 4.15, एसीसी 4.09 प्रतिशत, एनडीटीवी 2.81 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स 2.09 प्रतिशत चढ़े। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 2.02, अडाणी टोटल गैस 0.65 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 0.51 और अडाणी ग्रीन एनर्जी 0.30 प्रतिशत के लाभ में रहा। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 1.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ समूह का अकेला शेयर था, जो गिरकर बंद हुआ। अडाणी समूह के सभी सूचीबद्ध शेयर सोमवार को भी सुर्खियों में थे, जब अडाणी एनर्जी का शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। समूह ने एक सप्ताह के भीतर 1.2 अरब डॉलर का तांबा संयंत्र खोला।