राशि स्वीकृत हो गई मगर नहीं बनाए जा रहे पार्षद मद के प्रस्ताव

राशि स्वीकृत हो गई मगर नहीं बनाए जा रहे पार्षद मद के प्रस्ताव

जबलपुर। गत दिवस महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पार्षद मद के तहत वार्डों में 30 लाख रुपए के हिसाब से 72 करोड़ 60 लाख रुपए से विकास कार्यों जो कि पार्षद अनुशंसा व उनकी मद के हिसाब से होने हैं के लिए निगमायुक्त को निर्देश दिए थे। अब इस मामले में सोमवार को उस वक्त नयामोड़ आया है जबकि नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि संभागीय यंत्री व उपयंत्री पार्षद मद के प्रस्ताव ही तैयार नहीं कर रहे हैं।

इस रस्साकशी के शिकार पार्षद तो हो ही रहे हैं साथ ही वार्ड की जनता भी हो रही है जो नगर सत्ता बनने के बाद विकास कार्य के लिए राह देख रही थी।शनिवार को महापौर ने सभी वार्डों में पार्षद मद के72.60 करोड़ रुपए से कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश निगमायुक्त को जारी किए थे। महापौर ने इस संबंध में 21 जुलाई को निगमायुक्त को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि तत्काल मिनट्स प्राप्त कर बजट में प्रावधान के अनुसार संबंधितों को निर्देश दिए जाएं व पार्षदों की अनुशंसा पर तत्काल कार्य करवाए जाएं। महापौर ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि जो अधिकारी वित्तीय वर्ष 2023-24 के पार्षद अनुशंसा कार्य में लापरवाही करें उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी विषय को लेकर अध्यक्ष रिकुंज विज व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने शनिवार की ही शाम जनसुनवाई कक्ष मेंपार्षदों की बैठक बुलवाकर इसमें हर वार्ड में 30 लाख रुपए से काम शुरू करवाने के लिए निगमायुक्त को मीटिंग में बुलवाकर निर्देश दिए थे।

दो दिन बाद फिर घमासान

इसके बाद सोमवार को नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने सोमवार को फिर निगमायुक्त को पत्र लिखा है कि पार्षदों के निर्वाचन को 1 वर्ष से अधिक समय हो चुका है पार्षद मद की आवंटित राशि 90 लाख से होने वाले विकास कार्यों के लिए प्राक्कलन जोन के माध्यम से तैयार नहीं किए जा रहे हैं। जिससे वार्डों का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। जोन के संभागीय यंत्री व उपयंत्री इनमें रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे पार्षदों की छवि जनता के बीच में खराब हो रही है। लिहाजा पार्षदों द्वारा दी गई विकास कार्यों की सूची पर तत्काल प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति दी जाए।

धारा 30 की बैठक बुलाई जाए

नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त को लिखे पत्र में धारा 30 की बैठक बुलवाने की मांग की है। शहर की जनसमस्या जैसे पेयजल,जलप्लावन,साफ सफाई के संबंध में धारा 30 के तहत बैठक आहूत करने 13 जून को महापौर,अध्यक्ष व निगमायुक्त को पत्र दिया गया था,परंतु आज तक कोई विचार विमर्श नहीं किया गया।शीघ्र बैठक बुलाई जाए।

मैं अपने वार्ड में सब्जी मंडी में विकास कार्य करवाऊंगा और वार्ड की अन्य समस्याओं को हल करने में पार्षद मद का उपयोग करूंगा। -हर्षित यादव,पार्षद महात्मा गांधी वार्ड

सभी वार्डों में पार्षद मद से उनकी अनुशंसा पर विकास कार्य करवाने के लिए निगमायुक्त को पत्र दे चुके हैं,जल्द ही सभी वार्डों में काम शुरू करवाए जाएंगे। -जगत बहादुर सिंह अन्नू,महापौर

पार्षद मद से अनुशंसित कार्यों में प्राक्कलन बनाने में संभागीय यंत्री व उ पयंत्री पार्षदों को भटकाते हैं और इसमें बेहद विलंब करते हैं,इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। -जीतू कटारे,पार्षद,महाराणा प्रताप वार्ड

हमने निगमायुक्त के साथ पार्षदों की बैठक में पार्षदों की उपरोक्त समस्या पर चर्चा कर उनसे तत्काल पार्षद मद के काम शुरू करवाने कहा है। -रिकुंज विज,अध्यक्ष नगर निगम

महापौर ने विकास कार्यों के लिए कहा है यह स्वागत योग्य है मगर उन संभागीय यंत्रियों और उपयंत्रियों को भी सख्ती बरतें जो पार्षद मद के कामों के प्राक्कलन तैयार नहीं करते। -कमलेश अग्रवाल,नेता प्रतिपक्ष