सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सफाई संरक्षकों से पूछी परेशानियां
ग्वालियर। सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम वेंकटेश ने ग्वालियर प्रवास के दौरान निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के संगठन प्रतिनिधियों व सफाई संरक्षकों के साथ चर्चा की, साथ ही कार्य के दौरान क्षेत्र में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। बाल भवन के सभागार में आयोजित बैठक में सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबसे पहले आउटसोर्स कर्मचारियों से बारी- बारी से उनकी समस्याएं पूछकर कर्मचारियों की जानकारी ली।
साथ ही निगमायुक्त को कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निदान के लिए निर्देशित किया और कहा कि सफाई कर्मचारियों का समय पर वेतन देने और उनका बीमा, पीएफ व ईएसआई कार्ड बनाकर समयस मय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जाए। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को ओवरटाइम अनुसार वेतन देने, हμते में एक ऑफ देने, बीमा, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व पीएफ-ईएसआई नियमित रूप से कटाने, यूनिफॉर्म देने, 8 घंटे कार्य लेने पर चर्चा की। इस मौके पर पप्पू बडोरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष गोडयाले, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव उपस्थित रहे ।