द लांसेट: गर्भावस्था में अत्यधिक वजन हो सकता है जोखिम भरा, 45 हजार महिलाओं पर शोध
टोक्यो। द लांसेट पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में दावा किया गया है कि गर्भावस्था के दौरान अधिक वजन बढ़ने पर गर्भवती महिलाओं को हृदय रोग या मधुमेह से मृत्यु का अधिक खतरा पैदा हो जाता है। अमेरिका की 45,000 से अधिक महिलाओं के 50 वर्ष के आंकड़ों का विश्लेषण किया, जिसमें उनके बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और गर्भावस्था के दौरान वजन में उतार- चढ़ाव के आंकड़े शामिल थे।
गर्भवती होने से पहले मोटापे से खतरा नहीं:
यूनिवर्सिटी आॅफ पेनसिल्वेनिया में पेरेलमैन स्कूल आॅफ मेडिसिन के अनुसंधानकतार्ओं के नेतृत्व में हुए अध्ययन में गर्भवती होने से पहले से जिन महिलाओं को मोटापा था, उनमें कोई जोखिम नहीं पाया गया।
मोटापा ग्रस्त महिलाओं का वजन 10 किग्रा से ज्यादा न बढ़े
प्रमुख अध्ययनकर्ता स्टेफनी हिंकल ने अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के गर्भावस्था दिशानिर्देशों का जिक्र करते हुए बताया कि कम वजन वाली महिलाओं का वजन 12.5-18 किलोग्राम से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए, वहीं मोटापा ग्रस्त महिलाओं का वजन 5-10 किलोग्राम से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, गर्भावस्था के दौरान वजन बढ़ने से जीवन में बाद में परेशानी बढ़ती है।