द ग्रेट खली हॉलीवुड फिल्म में कर रहे काम, एक्टर रॉक के साथ पूरी की फिल्म
डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरे बाद भी भारत से मेरे कुछ स्टूडेंट्स गए थे, लेकिन उन्होंने कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया। आने वाले समय में और भी स्टूडेंट्स हैं जो रेसलिंग के लिए जाने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि वह कुछ अच्छा करेंगे। मैं उन्हें प्रैक्टिस भी करा रहा हूं। यह कहना है, रेसलर दलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली का। जो कि एक निजी इवेंट के लिए भोपाल आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने आईएम भोपाल से खास बातचीत की। साथ ही अपने जीवन से जुड़े अनुभव शेयर किए।
फिल्मों में भी दिखा चुके हैं जलवा
फिल्मों में आने की बात पर दलीप ने कहा कि अब मैं जो भी फिल्म करूंगा वह सिर्फ हॉलीवुड की होगी। अभी हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट पर मेरी बातचीत चल रही है। साथ ही ड्वेन जॉनसन ‘द रॉक’ के साथ एक फिल्म भी मैंने कंप्लीट की है, जो कि अक्टूबर माह तक रिलीज हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हॉलीवुड फिल्म ‘लॉन्गेस्ट यार्ड’, ‘गेट स्मार्ट‘ में भी काम कर चुका हूं। साथ ही बॉलीवुड फिल्म ‘कुश्ती’ और ‘रामा द सेवियर’ में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुका हूं। फिल्मों में मुझे एक्शन जॉनर पसंद है।
लोगों को पहलवानी में आना चाहिए
दलीप सिंह कहते हैं कि अब पहलवानी में ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं, लेकिन जो भी इस फील्ड में काम करना चाहते है। वह पूरी मेहनत के साथ काम करें। वह ग्राउंड पर जरूर जाए, एक्सरसाइज करें, क्योंकि स्पोर्ट्स इतना आसान नहीं है, इसके लिए बहुत सीरियस होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अभी भी मैं रोजाना दो से तीन घंटे एक्सरसाइज करता हूं। इंस्टग्राम पर मेरे कई मीम्स बनते हैं, पॉपुलैरिटी के साथ ये चीजें चलती रहती हैं, लेकिन मैं इन्हें लाइट ही लेता हूं। ये एक आॅर्गेनिक कॉमेडी का ही तरीका है। मेरे फैंस इन्हें क्रिएट करते हैं, तो अब इससे क्या परेशानी हो सकती है।
अंडरटेकर के साथ रहा टफ टास्क
दलीप सिंह कहते हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में लगभग सभी रेसलर से फाइट की थी। लेकिन सबसे ज्यादा टफ टास्क अंडरटेकर के साथ रहा। हमारा मैच वैसे तो टक्कर का था और मुझे काफी मेहनत भी करना पड़ी थी। वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया में भी इस तरह की रेसलिंग को शुरू किया जाना चाहिए, जिससे भारत के पहलवानों को मौका मिल सके, बड़े स्तर पर अपना हुनर दिखाने का। साथ ही रेसलिंग के माध्यम से बाहर के रेसलर भी इंडिया आ सकें।