ब्रिटिश आर्मी बनेगी टर्मिनेटर्स की फौज

ब्रिटिश आर्मी बनेगी टर्मिनेटर्स की फौज

लंदन। ब्रिटेन की सेना बायोनिक सैनिक तैयार करने प्लान बना रही है, जिसमें टर्मिनेटर जैसी ताकत होगी। बायोनिक का मतलब है कि शरीर के हिस्से मैकेनिकल होंगे, जैसे रोबोट्स के होते हैं। इसे सैनिकों के शरीर के भीतर ही फिट किया जा सकता है या फिर सैनिक उन्हें एक कवच के तौर पर पहन पाएंगे। चीन में भी इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यही वजह है कि अब जर्मनी के रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर ब्रिटेन भी ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम करने जा रहा है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के अनुसार सैनिकों की एक नई नस्ल तैयार की जाएगी। इसके लिए रोबोटिक्स और एआई पर काम होगा।