चोरों का शुक्र है भैया....करवा दिया वाहन स्टैंड का ठेका
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में चोरों की मेहरबानी से वाहन स्टैंड का ठेका हो गया। ठेका किसी और को नहीं बल्कि विवि के कर्मी ने लिया है, जिसे लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है। ठेका होने के बाद विवि प्रशासन के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अब यहां पर वाहनों की चोरी पर रोकथाम लग जाएगी। लेकिन इस सुविधा के लिए वाहन खड़ा करने वाले छात्र-छात्राओं को इसके लिए शुल्क को चुकाना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि विवि कैंपस में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के बाद प्रशासन ने इसके लिए टेंडर निकाला था। टेंडर के बाद विवि के कर्मी इसे संचालित करने के लिए ठेका ले लिया है।
नहीं है कोई परिचय पत्र
वाहन स्टैंड का ठेका लेने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों के पास उनका कोई परिचय पत्र नहीं होता है। ऐसे में कोई भी कर्मी वाहन खड़ा करते ही पर्ची लेकर आ जाता है। हालात ये हैं कि विवि में काम कराने के लिए आ रहे छात्र-छात्राओं को यहां पर इनकी मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है।
रोजाना हो रहे विवाद
वाहन स्टैंड का ठेका होने के बाद ठेकेदार के कर्मचारी रोजाना विवि में आने वाले छात्रों और दूसरे विभागों में पदस्थ कर्मियों से विवाद करते हुए नजर आते हैं। कर्मचारी यह धमकाने में पीछे नहीं उनकी शिकायत कुलपति से भी कर दी जाए तो कुछ नहीं होगा क्योंकि ठेका उनका है।
विवि के कैंपस में वाहन चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद इसका ठेका एक कर्मी को दे दिया गया है। ठेका के लिए टेंडर निकाला गया था। ठेकादार के कर्मचारियों के दुर्व्यवहार की शिकायत आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -दीपेश मिश्रा कुलसचिव रादुविवि