ठाकुर-गुरबाज के अर्धशतक, कोलकाता की बेंगलुरु पर 81 रन से जीत

ठाकुर-गुरबाज के अर्धशतक, कोलकाता की बेंगलुरु पर 81 रन से जीत

 कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) के अर्धशतकों के बाद स्पिनरों (नौ विकेट) की बदौलत गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 81 रन से हरा दिया। ठाकुर की रिंकु सिंह (46 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी से केकेआर ने 7 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिर केकेआर ने अपने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (15 रन देकर चार विकेट), सुनील नारायण (16 रन देकर दो विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन देकर तीन विकेट) की फिरकी में फंसाकर आरसीबी को कोई साझेदारी नहीं बनाने दी, जिससे टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ सुयश शर्मा ने पदार्पण में प्रभावित किया। दिल्ली के इस लेग स्पिनर ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट झटके लिए, जिससे 13वें ओवर में आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 86 रन था और वह बड़ी हार की कगार पर खड़ी थी और औपचारिकता ही बची थी। इससे पहले विराट कोहली (21 रन) और फाफ डुप्लेसी (23 रन) ने आरसीबी को अच्छी शुरूआत करायी। कोहली ने पहली ही गेंद को चौके के लिए पहुंचाया। लेकिन दोनों क्रमश: पांचवें और छठे ओवर में एक ही तरह से बोल्ड हो गए। नारायण ने कोहली के आॅफ स्टंप उखाड़े जिसका दर्शकों ने खूब जश्न मनाया। रहस्यमयी स्पिनर चक्रवर्ती ने अपनी टीम को डुप्लेसी के रूप में एक और महत्वपूर्ण विकेट दिलाया। चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए आठवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (05) और हर्षल पटेल (00) को आउट कर आरसीबी की समस्या बढ़ा दी। शाहबाज अहमद फिर नारायण की गेंद को स्वीप करने कोशिश में आउट हो गए जिससे आरसीबी ने नौ ओवर में 61 रन पर 5 विकेट खो दिए थे।