टेस्ट ट्यूब प्लांटर, सिल्वर टोन और मार्बल वास बढ़ा रहे घर के कॉर्नर्स की खूबसूरती
घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बहुत सारे इंटीरियर आइटम्स आते हैं, जिसमें से एक है, μलॉवर वास। यह वास अब काफी डिजाइनर लुक में आ रहे हैं, जिसमें ब्रॉन्ज, सिल्वर और गोल्डन कलर के वास के ऊपर कार्विंग आ रही है। वहीं मोजेक व मल्टीब्लॉक, ग्लास विद मेटल, टेक्सचर ग्लास पैटर्न पर वास आ रहे हैं, जो कि देखते बनते हैं। वहीं विंटेज लुक में वास में दूध सप्लाई वाले डिब्बे के डिजाइन भी वास में हैं। घर के हर कोने में एक वास अपनी अलग ही खूबसूरती बिखेरता है। μलॉवर के अलावा अब बेलदार पौधों के लिए अलग वास आ रहे हैं। इंटीरियर डिजाइनर रितु बुंदेला कहती हैं, वास में बहुत वैराइटी आ रही है, बस अपने घर की थीम और पसंद के मुताबिक विकल्प चुनना है। एक से बढ़कर एक वास इन दिनों डिजाइन हो रहे हैं। इनकी कीमत कई कंपनियों के मार्केट में आने के बाद काफी कम भी हुई है। अब डिजाइनर वास की कीमत 700 रुपए से भी शुरू हो रही है, जो कि पॉकेट फ्रेंडली कीमत है।
सिल्वर टोन μलॉवर वास
सिल्वर टोन रस्टिक मेटल μलॉवर वास को दूध सप्लाई करने वाले डिब्बे के लुक में तैयार किया गया है। इसका काफी अलग हटकर डिजाइन है, जो कि ध्यान आकर्षित करता है। इसकी कीमत 1100 रुपए से शुरू होती है।
टेस्ट ट्यूब प्लांटर
मनी प्लांट को अक्सर डोरियों के सहारे टिकाकर फैलाया जाता है, लेकिन अब बेलदार प्लांट के लिए टेस्ट ट्यूब प्लांटर्स आए हैं जिनके भीतर प्लांट लगाकर स्टार शेप के स्टैंड का सपोर्ट देकर उसे फैलने की स्पेस दी जाती है। इनकी कीमत 700 रुपए से शुरू होती है।
मार्बल का वास
मार्बल का वास ठंडक का एहसास देता है। इसके भीतर लगाए फूल आंखों को सुकून देते हैं। इसके साथ मेटल का हैंडल एक डिफरेंट लुक क्रिएट करता है। इस तरह के वास की कीमत 2500 रुपए से शुरू होती है।
कलर ब्लॉक वास
कलर ब्लॉक सिरेमिक वास ब्राइट कलर्स में पसंद किए जा रहे हैं। यह भी दो वास के सेट में आते हैं और एक साथ आगे-पीछे रखने पर सुंदर लुक क्रिएट करते हैं, इनकी कीमत 1799 रुपए से शुरू होती है।
सिलेंड्रिकल शेप वास
गोल्ड टोन टेक्सचर में सिलेंड्रिकल शेप के दो साइज के सेट में वॉस आ रहे हैं, जिन्हें डाइनिंग एरिया से लेकर घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है। इनकी कीमत 1600 रुपए से शुरू होती है।