भारतीय बाजार में बनने वाली कार को एक्सपोर्ट करेगी टेस्ला
नई दिल्ली। टेस्ला भारतीय बाजार के साथ-साथ एक्सपोर्ट के लिए एक नई कार पर काम करने का प्लान बना रही है। कार की कीमत 20 लाख रुपए होने की संभावना है। मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ला के प्रतिनिधि इस महीने भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे और बजट-फ्रेंडली ईवी उत्पादन के लिए भारत में फैक्ट्री लगाने पर चर्चा करेंगे। रिपोर्ट बताती है कि टेस्ला भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करना चाहती है। टेस्ला की 20 लाख रुपए की कार गेमचेंजर साबित हो सकती है। अभी टेस्ला की सबसे सस्ती कार मॉडल 3 सेडान है। इसकी कीमत 70 लाख रुपए है।
दक्षिण भारत और गुजरात में गीगा फैक्ट्री लगा सकती है टेस्ला
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला दक्षिण भारत और गुजरात में अपनी गीगा फैक्ट्री लगा सकती है। इस अत्याधुनिक फैक्ट्री में हर साल लगभग 5 लाख व्हीकल बनाने की क्षमता होगी। व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के अलावा टेस्ला का टारगेट पूरे देश में एक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना भी है। वहीं एलन मस्क अगले साल, यानी 2024 में भारत भी आने वाले हैं। ज्ञात हो कि पिछले महीने एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी।
टेस्ला के चार मॉडल मार्केट में
मार्केट में अभी टेस्ला की चार इलेक्ट्रिक कारें बेची जा रही हैं। इनमें मॉडल एस, मॉडल 3, मॉडल एक्स और मॉडल वाए शामिल हैं।
टेस्ला और सरकार के बीच नहीं बनी थी बात
पिछले साल टेस्ला ने भारत आने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी। टेस्ला ने पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100 से घटाकर 40% करने की मांग की थी। कंपनी चाहती थी कि उसकी गाड़ियों को लग्जरी नहीं, ईवी माना जाए, लेकिन सरकार ने कहा था कि दूसरे देशों से इंपोर्ट किए जाने वाले किसी भी ईवी पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ करने का कोई भी इरादा नहीं है।