शहादत का बदला लेने ड्रोन से ढूंढे जा रहे आतंकवादी
अनंतनाग में फिर गोलीबारी, उजैर समेत दो आतंकी निशाने पर
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में गुरुवार को दूसरे दिन एक बार फिर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार, इलाके में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए पैरा कमांडो भी मैदान में उतारे गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में उजैर खान समेत दो आतंकियों को घेरा गया है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए गए हैं। बुधवार को यहां मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद तीनों ने वीरगति को प्राप्त किया। इसबीच गुरुवार को पूरे इलाके पर नजर रखने के लिए सेना और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों को छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन से मदद दी जा रही है। चिनार कोर कमांडर लेμिटनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स के विक्टर फोर्स कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ऑपरेशन में सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुठभेड़ स्थल का दौरा कर चुके हैं। इधर अनंतनाग जिले के गाडोल में 3-4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है आतंकी उजैर खान
बताया जा रहा है कि उजैर खान स्थानीय आतंकवादी है, जो कोकेरनाग के नागम गांव का रहने वाला है। वह जून 2022 में आतंकवाद संगठन में शामिल हो गया था। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है।
नाइट विजन उपकरणों का सहारा :
सेना के अत्यधिक सक्षम निगरानी पॉड वाले हेरोन ड्रोन उड़ान भर रहे हैं। सुरक्षाकर्मी अंधेरे में बिना किसी बाधा के काम करने नाइट विजन उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं।
इधर पाक को एयरस्ट्राइक का खौफ, आतंकी कैम्प और लॉन्च पैड को एलओसी के पास भेजा
इधर आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान को भारत की ओर से एयरस्ट्राइक का खौफ सताने लगा है। इसके चलते पाक ने जम्मू-कश्मीर इलाके में घुसपैठ बढ़ाने के लिए अपने सभी आतंकी कैम्प और लॉन्च पैड को एलओसी के पास स्थानांतरित कर दिया है। इन आतंकी शिविरों में लश्करए-त् ौयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के लोग भर्ती किए गए हैं। सभी लॉन्च पैड पर प्रशिक्षित आतंकी हैं, जिन्हें सीधे पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा संचालित किया जाता है। बता दें, सर्दी के मौसम से ठीक पहले ये चले जाते हैं और श्रीनगर में बैठे ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) इनके सहारे के तौर पर काम करते हैं।
वीके सिंह ने कहा- पाक को करना होगा अलग-थलग
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अगर हमें पाकिस्तान को दबाव में लाना है, तो हमें उन्हें अलग-थलग करना होगा। उन्हें यह जानने की जरूरत है कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते, तब तक कोई भी सामान्य रिश्ता कायम नहीं रह सकता। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और फिल्म के रिश्ते ठीक नहीं है। पाकिस्तान पर दवाब डालना ही होगा। इधर नेशनल कॉन्फें्रस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को घमंड छोड़कर बात करनी चाहिए।