पिटबुल डॉग का टेरर,7 घंटे तक कोर्ट कर्मियों और पुलिस को नहीं घुसने दिया

पिटबुल डॉग का टेरर,7 घंटे तक कोर्ट कर्मियों और पुलिस को नहीं घुसने दिया

जबलपुर। पिटबुल डॉग दुनिया के सबसे खूंखार डॉग्स में शुमार है,शहर में एक पिटबुल डॉग ने कोर्ट के साथ पुलिस कर्मियों को अपनी दहशत से घर में प्रवेश नहीं करने दिया। उसकी खूंखार मुद्रा देखकर किसी की हिम्मत कोर्ट के आदेश तामील करवाने की नहीं हुई और टीम को 7 घंटे की प्रतीक्षा के बाद भी बेरंग वापस जाना पड़ा। जबलपुर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस बल और कोर्ट के कर्मचारियों सहित पक्षकारों के वकील मौके पर पहुंचे पर पिटबुल डॉग को देखकर किसी की हिम्मत नही हुई कि कोई किसी तरह की कार्रवाही करें। लिहाजा पुलिस और कोर्ट का बल बिना किसी कार्रवाही के वापस आ गया। अब इस मामले पर 8 सितंबर को पुन: कोर्ट में सुनवाई होगी।

कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती कॉलोनी में अकलंग जैन रहते है। करीब 10000 स्क्वायर फिट जमीन को लेकर उनका रमेश तिवारी नाम के एक व्यक्ति से लंबे समय से विवाद चला रहा था। जैसेजै से समय बीता गया उस संपत्ति पर रमेश तिवारी ने कब्जा करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख अकलंक जैन कोर्ट की शरण में चले गए। 22 अगस्त को कोर्ट ने अकलंक जैन के हक में फैसला सुनाया। चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग (1) के निर्देश पर रविवार की दोपहर को करीब 12 बजे कोर्ट मोहर्रर और जबलपुर पुलिस का अमला अकलंक जैन के वकीलों के साथ संपत्ति पर कब्जा दिलवाने के लिए सरस्वती कॉलोनी पहुंचा था। पर जैसे ही पिटबुल डॉग को देखा तो सभी के होश उड़ गए। लोग जानते थे कि इस प्रजाति का डॉग बहुत ही खतरनाक होता है, और अगर किसी को काट लिया तो फिर उसका बचना मुश्किल होता है।

7 घंटे डटा रहा डॉग

रविवार की दोपहर से लेकर शाम हो गई। पुलिस बल, पक्षकार के वकील और पुलिस उपस्थित होकर कोशिश कर रही थी कि अकलंग जैन को उनकी संपत्ति पर कब्जा दिलाया जाए। पर गेट खोलकर इतनी हिम्मत नही हो रही थी कि कोई अंदर जाए। पुलिस और वकीलों ने रमेश तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की पर उनसे बात नही हो पाई। रमेश तिवारी ने विवादग्रस्त जमीन के पास ही एक बुजुर्ग दंपत्ति को कमरा किराए से दिए हुए था। उनसे भी बात की गई, लेकिन मदद नही मिली। काफी देर तक पुलिस और वकील गेट के पास घूमते रहें पर पिटबुल डॉग भी गेट से हटने का नाम नही ले रहा था।

ट्रेनर बुलाया

इस बीच किसी ने सलाह दी कि डॉग ट्रेनर बुलाया जाए। कुछ घंटे बाद एक डॉग ट्रेनर अभी मौके पर आया पर जिस तरह से खतरनाक पिटबुल दिख रहा था उसे देखते हुए ट्रेनर ने भी इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाई की उसके करीब जा सके। लिहाजा थक हार कर वह भी वापस चला गया।

ये बोले वकील

पक्षकार अकलंग जैन के वकील मनीष तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती कालोनी में स्थित जमीन का कोर्ट के निर्देश पर पुलिस और कोर्ट के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। पर यहां पर प्रतिबंधित पिटबुल डॉग पला हुआ है। सभी को ये पता है कि यह बहुत ही खतरनाक है, और खुला घूम रहा है। डॉग के मालिक रमेश तिवारी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई है। अब इस मामले पर पुन: हम कोर्ट जाएंगे। इसके विषय में भी कोर्ट को जानकारी दी जाएगी। साथ ही वन्य प्राणी अधिनियम के तहत भी रमेश तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।