75 करोड़ की वसूली का टेंशन, 5 हजार से ऊपर वाले 680 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
ग्वालियर। बिजली कंपनी को वित्तीय वर्ष के इस आखिरी महीने में टारगेट पूरा करने की टेंशन सता रही है, कंपनी बकायादारों से वसूली के लिए दिन-रात एक कर रही है। इसलिए अब बड़े बकायादारों के बाद कंपनी से छोटे बकायादार यानि की जिस उपभोक्ताओं पर 5 हजार रुपए से ऊपर का बिजली का बिल बकाया है कनेक्शन काटने का अभियान प्रारंभ कर दिया है और सुबह से बिजली विभाग की विभिन्न टीमें अधिकारियों के निर्देश पर अपने-अपने जोन में बकायादारों की सूची लेकर निकल जाते हैं और उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों का प्रयास है कि जैसे-तैसे अधिक से अधिक राजस्व इस महीने में हासिल हो जाए और हेड ऑफिस की डांट से बचें, वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। इसी की वजह से रविवार का अवकाश होने के बाद भी टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में निकले और बकाया वसूली अभियान चलाया। बकाया जमा नहीं करने वाले 680 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए।
डेढ़ लाख उपभोक्ताओं पर 540 करोड़ का बकाया
बिजली कंपनी को भले ही इस महीने 75 करोड़ रुपए का टारगेट मिला हो, लेकिन पिछला बकाया जोड़ दिया जाए तो अधिकारियों से कुल 540 करोड़ रुपए वसूलने हैं। 2.72 लाख उपभोक्ताओं में से 1.50 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का बकाया है। पांच हजार से अधिक बकाया वालों की बात की जाए तो बिजली कंपनी को 60 हजार उपभोक्ताओं से बिल बकाया लेना है। इन सभी उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी पहले ही नोटिस भेज चुकी है इसके बाद अब कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।
सिकंदर कंपू क्षेत्र में बिजली कर्मियों पर डंडों से किया हमला
कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने वाली टीम को उपभोक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की रात सिकंदर कंपू जोन में कनेक्शन काटने गई टीम पर उपभोक्ताओं ने डंडों से हमला कर दिया। सिटी सर्किल के जीएम के मुताबिक गिरवाई थाना क्षेत्र के गड्ढा वाला मोहल्ला निवासी मुन्ना सेन पर 98 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था, जिसे वह भर नहीं रहा था, जिससे बीती दोपहर तीन बजे के लगभग बिजली कंपनी की टीम ने उसका कनेक्शन काट दिया था। रात 10 बजे के करीब बिजली कंपनी की टीम फिर से क्षेत्र में चेकिंग करने पहुंची, तो मुन्ना द्वारा मेन लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। यह देख बिजली विभाग के सहायक यंत्री हिमांशु शर्मा ने टीम को कटिया निकालने तथा आरोपी के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने को कहा। उनके निर्देश पर लाइनमैन उक्त कटिया को निकालने लगा, इसका पता लगने पर देवेंद्र सेन, लालू, राहुल सेन व राहुल किरार ने वहां पहुंचकर कार्रवाई का विरोध किया और उन्होंने टीम पर डंडों से हमला कर दिया, इसके बाद वह फरसा भी ले आए, मारपीट करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी की ओर से गिरवाई थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
बिजली कटौती भी कर रही परेशान
गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है और बच्चों के पेपर भी चल रहे हैं ऐसे में बिजली कंपनी की कटौती लोगों को परेशान कर रही है। हर रोज तीन से चार घंटे की बिजली कटौती की जा रही है, जिससे उपभोक्ता खासे परेशान हैं। रविवार को आधे से अधिक शहर में पांच घंटे की बिजली कटौती रही, जिससे लोग खासे परेशान रहे। परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को कंपनी का यह संधारण कार्य खल रहा है।
जो उपभोक्ता बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को भी हमारी टीम ने बकाया जमा नहीं करने वाले 680 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं। टीम के साथ मारपीट करने वालों पर गिरवाई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बकाया तो सभी को जमा करना पड़ेगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। नितिन मांगलिक, जीएम बिजली कंपनी सिटी सर्किल