जलप्रदाय योजना की विस्तारीकरण संबंधी निविदा 15 से 20 दिन में होगी जारी:महापौर

जलप्रदाय योजना की विस्तारीकरण संबंधी निविदा 15 से 20 दिन में होगी जारी:महापौर

जबलपुर। शहर विकास के कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ सोमवार को एमआई सी बैठक का आयोजन किया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल के बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एमआईसी सदस्य शेखर सोनी,एकता गुप्ता,हेमलता सिंह सिंगरौल,अमरीश मिश्रा,जितेन्द्र सिंह ठाकुर,शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार, लक्ष्मी गोटिया, एवं सभी अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे। बैठक में महापौर ने बताया कि 284 करोड़ रुपए की लागत से जल प्रदाय विस्तारीकरण के लिए शहर में 18 उच्चस्तरीय पानी की टंकियों का निर्माण, पाइप लाइन का विस्तारीकरण, मिलान के अलावा घर-घर नर्मदा जल पहुंचाने की दिशा में कार्यवाही तेज गति से जारी है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 दिन के अंदर इन सब कार्यो के लिए निविदा जारी की जायेगी और निविदा की प्रक्रिया पूरी कर शहर के नागरिकों को एक और बड़ी सौगात देने का संकल्प पूरा किया जायेगा।

नामकरण प्रस्तावों को स्वीकृति

एमआईसी की बैठक में सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए नाम करण करने संबंधी प्राप्त प्रस्तावों पर भी मंजूरी दी गई, जिसके अंतर्गत घमापुर स्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन का नाम संत रविदास के नाम से एवं इन्कम टैक्स चौक को महर्षि बाल्मीक के नाम से करने की स्वीकृति प्रदान कर सदन को अग्रेषित किया गया। इसी प्रकार हरिशंकर परसाई के नाम से भी सड़क का नाम करण करने की मंजूरी दी गई।

वल्लभ भाई व शहीद गुलाब सिंह की प्रतिमा लगेंगी

बैठक में महापौर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटैल एवं शहीद गुलाब सिंह की प्रतिमा शहर में लगाने संबंधी प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं। बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल में लीज प्रकरणों के अलावा अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हित में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए, इसके साथ-साथ शहर विकास के विषयों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए स्वीकृति प्रदान की गयी।