शॉर्ट सर्किट से जली कार से घर में घिरे दस लोग, पांच ने कूदकर बचाई जान
ग्वालियर। बीती रविवार-सोमवार की रात आदित्यपुरम में घर के पोर्च में रखी कार में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आग के कारण घर में फंसे 10 लोगों में से पांच लोगों ने पड़ोस के घर में कूदकर खुद जान बचाई, तो आग के घेरे में आ चुके चार विद्यार्थियों सहित उनकी मां को दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने सकुशल बचाया। आदित्यपुरम में रहने वाले अमित कुमार बसेडिया की आई- 20 कार एमपी 07 सीएफ 3930 उनके मकान के अंदर पोर्च में रखी हुई थी। रात 12 बजे कार का सायरन अचानक बजने लगा, सायरन की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले राजीव दुबे की पत्नी ने उन्हें जगाया और कहा कि बाहर सायरन की लगातार आवाज आ रही है।
वे आवाज सुनकर बाहर पहुंचे ही थे कि तब तक कार में आग लग चुकी थी। कार में आग लगते ही उन्होंने अमित कुमार बसेडिया को आवाज लगाई इस आवाज से पड़ोसी भी जाग गए, उसी समय पड़ोस में रहने वाले एसआई गंगा ंिसंह गुर्जर जो ड्यूटी कर घर लौटे थे वे खाना खा रहे थे जब उन्हें बाहर विस्फोट की आवाज सुनाई दी तो वे भी खाना छोड़कर बाहर दौड़े, उन्होंने देखा कि अमित कुमार के घर में रखी कार जल रही है तो उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जो तत्काल मौके पर पहुंच गई और उसने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
पड़ोसियों के घर में कूदे अमित कुमार
कार में लगी आग से अमित कुमार के तीन मंजिला घर में धुआं भर गया था और आग फैलती जा रही थी। उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी और बच्चों को दूसरी मंजिल से पड़ोसियों के घर उतारा और खुद भी उतर गए। उन्होंने बच्चों को फोन लगाकर कहा कि वे अपना दरवाजा बंद कर लें और घर के वेंटिलेशन खोल लें तथा नीचे जमीन पर लेट जाएं। क्योंकि उनके कमरे तक आग और धुएं के कारण पहुंच पाना संभव नहीं था। फायर ब्रिगेड ने जब कार की आग बुझाई और नीचे लगी आग को काबू कर लिया फिर उन्होंने गेट का ताला तोड़ कर पुलिस के सहयोग से चारों बच्चों और उनकी मां को सुरक्षित बाहर निकाला।