आज से चलेंगे टेंपो और ऑटो रिक्शा, हड़ताल स्थगित

आज से चलेंगे टेंपो और ऑटो रिक्शा, हड़ताल स्थगित

ग्वालियर। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें शहर में आवागमन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि पहले की तरह टेंपो और ऑटो रिक्शा शनिवार से पहले की तरह चलेंगे। एडीएम टीएन सिंह ने टेंपो, ऑटो, स्कूली वैन संघों के अध्यक्षों और ई-रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। एडीएम ने कहा कि टेंपो, ऑटो रिक्शा चालकों की मांगों व समस्याओं को लेकर जन प्रतिनिधियों के साथ 10 दिन बाद बैठक की जाएगी।

इस आश्वासन पर टेंपो और ऑटो चालक संघ के नेताओं ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है, लेकिन विरोध स्वरूप गाड़ियों पर काले झंडे लगाए जाएंगे। 10 दिन बाद बैठक नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन होगा। बता दें कि ई-रिक्शा को मुख्य मार्गों से हटाने व अन्य मांगों को लेकर टेंपो, ऑटो चालक 18 सितंबर से हड़ताल पर थे। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर सहित प्रदेश भर के परिवहन कार्यालयों में चल रही हड़ताल भी खत्म हो गई है। कार्यालय सोमवार से खुलेंगे और पब्लिक के काम होंगे। आयुक्त ने शनिवार और रविवार को पेंडिंग काम निपटाने के आदेश दिए हैं।

ई-रिक्शा चालकोें की मेला मैदान पर आज महापंचायत

जिला प्रशासन ने ई-रिक्शा चालक संघ के नेताओं को जोन वाइज चलने का प्रस्ताव देते हुए रूट बनाने को कहा है। इसे लेकर नेताओं ने 23 सितंबर को मेला मैदान पर ईरिक् शा चालकों की महापंचायत बुलाई है, जिसमें तय होगा कि चालक जोन वाइज चलने को तैयार हैं या नहीं, क्योंकि चालकों को ईरिक् शा चलाने के तीन से चार किलोमीटर का एरिया दिया जाएगा।