मां शक्ति की आराधना को सजे मंदिर,चैत्र शुक्ल प्रतिपदा आज

मां शक्ति की आराधना को सजे मंदिर,चैत्र शुक्ल प्रतिपदा आज

ग्वालियर। मां शक्ति की आराधना का महापर्व बुधवार से शुरू होगा। इसके साथ ही नव संवत्सर की भी शुरूआत हो जाएगी। इस बार नवरात्रि में 11 योगों का महासंयोग बन रहे हैं। पहले दिन नवरात्रि की शुरूआत गजकेसरी, बुधादित्य और सिद्ध मुहूर्त में होगी। इसके बाद पूरे नौ दिनों में 4 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेंगे। 30 मार्च को राम नवमी पुष्य नक्षत्र रहेगा। यह सभी योग पूजा और खरीदारी के लिए शुभ माने जाते हैं। शहर के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक विद्युत से सजाया गया है।

शहर के बाजारों में व्रत और पूजा के लिए पूजा सामग्री भी खरीदी जा रही है। नवरात्रि में मंदिरों में यज्ञ और हवन आदि होंगे। इस साल चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि की शुरूआत मंगलवार रात 10.52 से हो गई। जो बुधवार को रात 8.20 बजे इस तिथि का समापन होगा। वहीं उदया तिथि के अनुसार नवरात्रि की शुरूआत बुधवार से होगी। 22 मार्च को प्रथम शैलपुत्री की पूजा के साथ ही घट स्थापना की जाएगी।

30 मार्च को महागौरी की पूजा के साथ ही रामनवमी भी मनाई जाएगी। 31 मार्च को नवरात्रि का पारण होगा। नवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई है। मंदिरों को रंग-रोगन कर आकर्षक विद्युत से सजाया गया है। शहर के राममंदिर चौराहा स्थित चामुंडा माता मंदिर, मांढरे की माता, करौली माता मंदिर, छोटी वैष्णो देवी, रतनगढ़ माता मंदिर, शीतला माता मंदिर में भक्तों के आने को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।