आंधी-तूफान में उड़े टीन शेड, पेड़ गिरने से दमोह में महिला की मौत
जबलपुर। शनिवार को सुबह से तीखी धूप के बाद अचानक दोपहर करीब दो बजे मौसम बदल गया। इसके साथ ही जबलपुर में तेज आंधी चलने लगी और लगभग पौन घंटे चमक गरज के साथ बारिश होती रही। इस दौरान करीब आधा इंच से ज्यादा पानी बरस गया। वहीं तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर टीन शेड उड़ गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के तार टूटने से जबलपुर शहर में लगभग तीन घंटे तक विद्युत अवरोध बना रहा।
जिससे गर्मी व उमस से जनता परेशान होती रही। लेकिन लोगों के फोन करने के बावजूद विद्युतकर्मियों के नदारद रहने के चलते लोग विद्युत विभाग को कोसते रहे। वहीं बदले मौसम का कहर सिहोरा, दमोह, सीधी, मलाजखंड, उमरिया, मंडला, कटनी, सिवनी, सतना आदि स्थानों पर भी देखने को मिला। सतना के रामनगर, सिहोरा में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे। इसी प्रकार दमोह के पिपरिया दिगंबर गांव में पेड़ की डाल टूटकर अधेड़ महिला संतोष रानी (55) पर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई।
चक्रवात के चलते बिगड़ा मौसम
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा एक ट्रफ लाइन साउथ यूपी-बिहार और दूसरी ट्रफ लाइन साउथ-ईस्ट एमपी से लेकर कर्नाटक तक गुजर रही है। इस कारण नमी है। इसके चलते बारिश और तेज हवा का दौर बना हुआ है। जिसके चलते अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है।