चंबल से पानी लाने व एलिवेटेड रोड की हो चुकी है तकनीकी स्वीकृति, इसलिए किया भूमिपूजन : ऊर्जा मंत्री तोमर

चंबल से पानी लाने व एलिवेटेड रोड की हो चुकी है तकनीकी स्वीकृति, इसलिए किया भूमिपूजन : ऊर्जा मंत्री तोमर

ग्वालियर। चंबल से पानी लाने व एलिवेटेड रोड को लेकर तकनीकि स्वीकृतियां मिल चुकी हैं, टेंडर प्रोसेस से होने के बाद सीधे काम शुरू कर दिया जाएगा। इसलिए दोनों योजनाओं का भूमिपूजन किया गया है। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पत्रकारों के साथ चर्चा में कही। साथ ही 1000 बिस्तर अस्पताल में अंडर पास के लिए 20.05 करोड़ की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी का आभार व्यक्त किया।

रविवार को ऊर्जा मंत्री ने बताया कि नवनिर्मित 1000 बिस्तर का अस्पताल और जेएएच के बीच 20.5 करोड़ की लागत से रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। क्योंकि हाल में हमारे सामने 1000 बिस्तर अस्पताल और जेएएच के बीच अस्पताल स्टाफ, डॉक्टर, मरीज, मेडिकल सामग्री आदि को आवागमन की समस्या खड़ी थी। लेकिन केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने 26 सितम्बर को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा और मामला संज्ञान में आते ही 10 दिनों के अंदर आमखो से कम्पू मार्ग पर अंडर पास को स्वीकृति मिली है। मैं मानता हूं कि किसी राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने का कितना लाभ होता है।

इसके बाद उन्होंने ग्वालियर क्षेत्र में पेयजल की समस्या के स्थाई निदान के लिए 376 करोड़ से अमृत .02 योजना के तहत चंबल जल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किए जाने, शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर 4-लेन एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण में 7.42 किमी लम्बाई व 19.50 मीटर चौड़ाई के महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा फूलबाग से गिरवाई पुलिस चौकी पुराना एबी रोड तक 4-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 926.21 करोड़ से, तहसील डबरा में 1.4 हेक्टेयर एरिया पर 8 करोड़ से डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक भवन, शिवपुरी जिले में 997 करोड़ की माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना का शिलान्यास होने पर पवा बांध, सोनपुरा बांध, खडोय स्टॉप डैम व बनियानी स्टॉप डैम का निर्माण से 31 हजार हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी। साथ ही कांग्रेस द्वारा चुनाव से पहले महिलाओं के सम्मान मामले में कहा कि ये काम मेरे द्वारा पहले से किया जा रहा है और वह आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा मौजूद थे।