सुष्मिता की ‘आर्या-3’ का टीजर हुआ रिलीज
अ भिनेत्री सुष्मिता सेन अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर वापसी करने लगी हैं। कुछ समय पहले वेब सीरीज 'ताली' से लोगों का दिल जीतने वाली सुष्मिता जल्द ही ‘आर्या- 3’ के जरिए धमाल मचाने वाली हैं, जिसका टीजर सोमवार को फैंस के सामने आ गया है। टीजर की शुरुआत सुष्मिता से होती है, जिसमें वह कहती हैं कि इस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी, उस कहानी को खत्म तो मुझे ही करना था, लेकिन यह इस तरह होगी, यह मैंने नहीं सोचा था। टीजर में सुष्मिता को एक्शन से भरपूर अवतार में बंदूकों के साथ गुंडों से लड़ते हुए दिखाया गया है। टीजर से यह अंदेशा लगता है कि सीजन में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स से भरा है। आर्या के दोनों सीजन सुपरहिट रहे थे और क्रिटिक्स ने सुष्मिता की सराहना की थी।