2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का टीजर जारी, बुकिंग कल से
नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ आएगी दोनों एसयूवी, मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी कीमत
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपकमिंग हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के टीजर जारी किए हैं। कंपनी दोनों एसयूवी को इसी फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। इनकी बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। अपडेट के बाद नई टाटा सफारी और टाटा हैरियर की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में सफारी की एक्स-शोरूम कीमत 15.85 से 25.21 लाख रुपए के बीच है।
टीजर में दोनों कारों का फर्स्ट लुक सामने आया
टीजर में हैरियर फेसलिफ्ट की फ्रंट प्रोफाइल दिखाई गई है, जो पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन का वर्टिकल स्प्लिट लेड हेडलाइट सेटअप, स्लीक ग्रिल और इंडिकेटर्स और बोनट की पूरी चौड़ाई पर फैली हुई लेड डीआरएल स्ट्रिप दी गई है। दूसरे टीजर में नई टाटा सफारी का फ्रंट फेशिया दिखाया गया है।
पेट्रोल इंजन का भी मिलेगा
ऑप्शन 2023 टाटा सफारी और टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4- सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 168एचपी की मैक्सिमम पॉवर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें टाटा का नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जो 168एचपी की पॉवर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।
एकदम नया इंटीरियर मिलेगा
अनुमान है कि इनका केबिन नेक्सॉन की तरह पहले से एकदम नया होगा। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड लेआउट और बैकलिट टाटा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। अनुमानित फीचर्स : नए फीचर्स के तौर पर दोनों एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिए जा सकते हैं। सेμटी के लिए इनमें 6 एयरबैग होंगे