शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों का हुआ सम्मान, छात्रों ने लिया आशीर्वाद
ग्वालियर। जिले के सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालयोें में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। विद्यार्थियों ने भाषण, नाटक व गीत प्रस्तुत किए। जीवाजी विवि: केंद्रीय ग्रंथालय में विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है तथा छात्रों के भविष्य को सुधारने में एक शिक्षक की बहुत बड़ी भूमिका होती है। कार्यक्रम में 2023 में सेवानिवृत्त हुए आचार्य प्रो. सुशील कुमार गुप्ता, प्रो. ओपी मिश्रा और प्रो. एसके द्विवेदी को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इनके अलावा प्रो. आईके पात्रो को फैलो ऑफ नेशनल अकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस, प्रो. निमिया जादौन को एसईआरबी इंटरनेशनल रिसर्च फैलोशिप, प्रो. एसएन महापात्रा को मलोवल इनवायरमेंट एण्ड सोशल एसोसिएशन, प्रो. हरेन्द शर्मा को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रीन इनवायरमेंट आवार्ड, प्रो. हेमंत शर्मा को एसएलए बेस्ट टीचर आवार्ड, प्रो. एमके गुप्ता को केएम राव डीआरडीई अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया। सीएम राइज सरदार पटेल विद्यालय हजीरा: छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों को तिलक कर तथा फूल अर्पित कर उनका सम्मान किया। कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत की प्रस्तुति व कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा भाषण, नाटक व गीत प्रस्तुत किए गए। एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रदीप सोलंकी, पवन कुमार सेन ने विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र सिंह भदौरिया, सह प्राचार्य सरिता और शिक्षकों को पौधा भेंट किया।
संगीत विवि : शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीवाजी विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. एसके द्विवेदी ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति काफी प्राचीन है। इसमें शिक्षकों का सम्मान हमेशा से ही किया जाता है। यदि आप धन संपत्ति कमाते हैं तो वह खर्च भी हो सकती है, समाप्त भी हो सकती है, लेकिन शिक्षा ही ऐसा अनमोल धन है जितना खर्च करोगे वह बढ़ती जाती है। शिक्षक ज्ञान का स्रोत होता है। कार्यक्रम में आईआईटीएम के डायरेक्टर प्रो. आलोक शर्मा, विवि के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर, कुलसचिव डॉ. राकेश कुशवाह, एलआईसी के मैनेजर पंकज शर्मा व शिक्षक उपस्थित थे। एलआईसी के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता विभाग : शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन महापात्रा ने कहा कि हर शिक्षक की अपनी अध्यापन शैली होती है। विद्यार्थियों को उसका सम्मान करना चाहिए। वरिष्ठ अतिथि विद्वान डॉ. भुवनेश सिंह तोमर ने कहा कि यह दिवस गुरु-शिष्य के रिश्तों को मजबूत करता है। पुष्पेंद्रसिंह तोमर ने कहा कि आज के विद्यार्थियों को हर तरह की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र नागायच, राघवेंद्र गोयल, निरंजन कुमार, महेंद्र शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
श्वान फाउंडेशन ने शिक्षकों का किया सम्मान
संपूर्णा नंद हायर सेकंडरी स्कूल कंपू के 25 शिक्षकों का सम्मान श्वान फाउंडेशन ने किया, साथ ही स्कूल के सफाई मित्रों का भी सम्मान किया। स्कूली बच्चों को जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना, जानवरों के प्रति बढ़ती क्रूरता के बारे में बच्चों के विचार जाने और उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य वंदना सिंह, नम्रता सक्सेना, जितेंद्र यादव, रेखा सक्सेना, उत्कर्ष, निशा, नेहा, वंदना, पंकज एवं समस्त स्कूली स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।
निगमायुक्त ने किया ओपन जिम का उद्घाटन
शिक्षक दिवस के अवसर पर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने मिसहिल स्कूल में नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन किया। साथ ही शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, साथ ही उन्हें शिक्षा देने वाले शिक्षकों को याद करते हुए अपने जीवन के शिक्षा से जुड़े रोचक किस्से बच्चों को सुनाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान निगमायुक्त ने अपने वक्तव्य में अपने शिक्षकों को याद करते हुए अपने जीवनकाल के अनुभवों को बताया।
ऊर्जा मंत्री ने किया 600 से अधिक शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक-शिष्य के बीच में शिक्षा-ज्ञान का संबंध होता है। हमारे जीवन में शिक्षा-शिक्षक दोनों ही बहुत जरूरी हैं। आज का दिन शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले ऐसे प्रबुद्धजनों को सम्मानित करने के लिए समर्पित है, जो देश के बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य कर रहे हैं। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिक्षक सम्मान समारोह में कही। वृंदावन गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम में 600 से अधिक शिक्षकों को प्रमाण-पत्र और शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वेदप्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
मिस हिल स्कूल में मना शिक्षक दिवस
मिस हिल हायर सेकंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की विशेषताएं बताते हुए जीवन में शिक्षकों के योगदान के बारे में छात्रों को बताया। पार्षद सोनू त्रिपाठी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अमर सत्य गुप्ता स्वास्थ्य अधिकारी, विनय अग्रवाल, डॉ ओएन कौल, सरनाम सिंह तोमर, अर्जुन सिंह भदौरिया, संजय कौल, डॉ. एसपी सिंह व दीप्ति श्रीवास्तव व समस्त शिक्षकगण व छात्रगण उपस्थित थे। संचालन शिक्षिका नीलम सिंह व अनीता चतुर्वेदी ने किया।
जीडी गोयनका स्कूल में मना शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिक्षक दिवस पर स्कूल के अध्यक्ष ने नितिन शर्मा, मंजू भदौरिया, नम्रता शर्मा एवं अभिषेक जाटव को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया एवं शिक्षकों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका ममता अग्रवाल ने धन्यवाद दिया।