1.5 करोड़ रुपए टैक्स जमा कई दस्तावेज भी किए जब्त

1.5 करोड़ रुपए टैक्स जमा कई दस्तावेज भी किए जब्त

इंदौर। जीएसटी अधिकारियों ने गुरुवार देर रात शहर के एक दर्जन से अधिक कारोबारियों के यहां छापे मार कार्रवाई की, जो शुक्रवार शाम तक चलती रही। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने राजवाड़ा, रेडीमेड कॉम्प्लेक्स से लेकर रीवर साइड रोड और अन्य कई बाजारों के व्यापारियों के यहां जांच की। कार्रवाई के दौरान 1.5 करोड़ रुपए टैक्स जमा हुआ। वहीं बड़ी तादाद में स्टॉक जब्त किया, साथ ही कई तरह के संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए। आयुक्त प्रतुल तिवारी के निर्देश और एडिशनल कमिश्नर मोहम्मद सालिक परवेज के नेतृत्व में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जी-6 प्रकाश प्लाजा स्थित अशोका रेडीमेड, पहली मंजिल प्रकाश प्लाजा स्थित हीरा टेक्स्टाइल्स (कोलकाता वाले), 18 रिवर साइड रोड इंदौर स्थित चीकु गार्मेट्स, फ्यूचर गार्मेट, आरबी गार्मेट, पीयूष गार्मेंट, पूजा गार्मेंट पर छापेमार कार्रवाई की थी। इंदौर के कुल 26 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी।