जाम छलकाते नशेड़ियों व धुआं उड़ाते लड़के-लड़कियों को सिखाया सबक
इंदौर। शहर में हत्या, चाकूबाजी, लूट, चोरी की वारदातों का बढ़ता ग्राफ, अपराधियों के सीधे पुलिस को चुनौती देते हौसले पानी सिर के ऊपर इतना चढ़ा कि पूरे सूबे के पुलिस मुखिया तक को हिदायती रुख अख्तियार करना पड़ा। जिसके फलस्वरूप पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद पहली बार तीसरी रात भी पुलिस शहर के सभी थाना क्षेत्रों की सड़कों से लेकर रहवासी क्षेत्रों और संदिग्ध अड्डों, चौक चौबारों पर रात भर कार्रवाई करती हुई दिखाई दी। इस दौरान करीब तीन सौ गुंडे बदमाशों के ठियों पर पुलिस टीम पहुंची। फरार वारंटियों के साथ ही आदतन बदमाश और नशे में हुड़दंग मचाने वालों को भी पकड़ा गया।
एलआईजी चौराहे पर कसी लगाम
एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि नशा कर वाहन चलाने वालों के साथ ही अब सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार रात शराब पीकर वाहन चलाने के 52 केस, वाहन चेकिंग में कनाड़िया में एक चाकू, खजराना में एक कार, जिसमें सवार सभी चारों लोग शराब पिए थे, जब्त की गई। एलआईजी चौराहे पर चेकिंग में एक लड़के के पास बैग में हुक्का जप्त किया गया। सार्वजनिक स्थान पर स्मोंिकग के 25 प्रकरण एलआईजी चौराहा पर एमआईजी थाने के अंतर्गत बनाए गए।
महिला से हरकत, पांच गिरफ्तार
कस्तूर टॉकिज में परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंची एक महिला के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ कर डाली। पुलिस मौके पर पहुंची, पूरा मामला सामने आने के बाद मनचलों की पिटाई कर उन्हें थाने भेजा गया। पुलिस ने यश पिता रमेश शर्मा निवासी राजमोहल्ला, मिथुन पिता बाबूलाल सैनी निवासी हरिओम नगर, शुभम पिता देवेंद्र पंवार निवासी जनता कॉलोनी, डैनी ताड़ी पिता भीम शंकर जाट निवासी शक्ति नगर एवं नवीन पिता अशोक चौहान निवासी हुकुमचंद कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।