एअर इंडिया में टाटा रकअऔर विस्तारा का होगा विलय

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दी हरी झंडी

एअर इंडिया में टाटा रकअऔर विस्तारा का होगा विलय

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एअर इंडिया में टाटा-एसआईए एयरलाइंस के विलय और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एसआईए) द्वारा एअर इंडिया की कुछ शेयरधारिता का अधिग्रहण किए जाने को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसके लिए संबंधित पक्षों द्वारा प्रस्तावित स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं का अनुपालन करना आवश्यक होगा। प्रस्तावित विलय में टाटा एसआईए लिमिटेड (टीएसएएल/विस्तारा) का एअर इंडिया लिमिटेड (एआईएल/एअर इंडिया) में विलय करने की परिकल्पना की गई है, जिसमें एआईएल का अस्तित्व बरकरार रहेगा और इस विलय को ध्यान में रखते हुए एसआईए और टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) द्वारा विलय उपरांत इकाई के शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा और अतिरिक्त शेयरों का अधिग्रहण तरजीही आवंटन के अनुसार एसआईए द्वारा किया जाएगा।

टीएसपीएल और एसआईए संयुक्त उद्यम :

टीएसएएल दरअसल, टीएसपीएल और एसआईए के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसकी कुल शेयरधारिता में टीएसपीएल और एसआईए की क्रमश: 51 और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टीएसएएल ‘विस्तारा’ ब्रांड नाम के तहत अपना संचालन करती है। टीएसएएल घरेलू हवाई यात्री सेवा, अंतर्राष्ट्रीय, हवाई कार्गो और चार्टर उड़ान सेवाएं सेवाएं प्रदान करती है।

2024 तक मर्जर होगा पूरा :

एअर इंडिया और विस्तारा का मर्जर 2024 तक हो जाएगा। नई फर्म में टाटा की 74.9 और एसएआई की 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। नई फर्म का नाम एआई-विस्तारा-एआई एक्सप्रेस-एयरएशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एएआईपीएल) होगा, टाटा संस और एसआईए ने बीते साल दिसंबर में इस बात की घोषणा की थी।

आरबीआई में कोर निवेश के रूप में पंजीकृत :

टीएसपीएल एक निवेश होल्डिंग कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक में कोर निवेश कंपनी के रूप में पंजीकृत है और जिसे ‘प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली कोर निवेश कंपनी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

    टाटा कंपनीज को बधाई। एअर इंडिया में विस्तारा के विलय को मंजूरी मिलना बड़ी उपलब्धि है। - अर्णव खरवार, एविएटर