तरुण, लखन, विनय, अशोक ने फिर, तो चिंटू, अभिलाष ने भरा पहलानामांकन
जबलपुर। विधानसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के शुक्रवार को 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। इन्हें मिलाकर अभी तक जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र से 41 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए हैं। वहीं शनिवार-रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की जारी सूचना के अनुसार 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है। इस दिन दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के पांचवे दिन शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाटन से चार उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं। इनमें अरविंद कुमार सोनी द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक सेट, सीताराम कुम्हार उर्फ गुड्डू भईया द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से एक सेट, प्रेमलाल द्वारा बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक सेट एवं राजकुमार ताम्रकार द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक सेट रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया है।
अभिषेक चौकसे ने केंट से दाखिल किया नामांकन
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर कैंट से शुक्रवार को चार प्रत्यशियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए हैं। इनमें राजमणी साकेत ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट, रामदयाल मानव ने एकम सनातन भारत दल की ओर से एक सेट, अभिषेक चिंटू चौकसे ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से एक सेट एवं उमेश सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया है। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अशोक रोहाणी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज दोबारा नामांकन पत्र का एक और सेट प्रस्तुत किया है।
तरुण ने भरे 2 नामांकन सेट
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पश्चिम से शुक्रवार चार प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। इनमें गीता पाठक ने सर्वधर्म पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट, तरुण भनोत ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से नामांकन पत्र के दो सेट, दिनेश कुमार कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक सेट तथा रानू चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक सेट प्रस्तुत किया है।
पनागर से कोई नहीं पहुंचा
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पनागर से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के पांचवे दिन शुक्रवार को कोई भी नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।
सिहोरा से 1 निर्दलीय ने भरा नामांकन
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिहोरा से शुक्रवार को प्रत्याशी डॉ संजीव बरकड़े द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक सेट रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया गया है।
बरगी से 2 नामांकन
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरगी से शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। इनमें सत्य सिंह पटेल ने निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक सेट और जयकांत सिंह ने वास्तविक भारत पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया है। पूर्व में निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन दाखिल कर चुके मांगी लाल ने शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया है।
लखन ने दूसरा सेट दाखिल किया
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पूर्व से पूर्व में नामांकन पत्र प्रस्तुत कर चुके लखन घनघोरिया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को नामांकन पत्र का तीसरा सेट तथा बालकिशन ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामंकन पत्र का दूसरा सेट रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है।
उत्तर-मध्य से अभिलाष भी पहुंचे
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर उत्तर से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। इनमें ब्रजेश पाठक ने सर्वधर्म पार्टी ( मध्यप्रदेश ) की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट एवं अभिलाष पांडे ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया है। पूर्व में नामांकन पत्र दाखिल कर चुके विनय सक्सेना ने आज भी इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से नामांकन पत्र का एक और सेट प्रस्तुत किया है।