टैंकरों- रेलवे ट्रेक से डीजल चोरी कर स्टॉक करने वाला गिरफ्तार, 4 फरार
जबलपुर। टैकरों-रेलवे ट्रेक से डीजल चोरी कर लाखों का डीजल स्टॉक करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच और शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के चार साथी मौके से भागने में सफल हो गए। आरोपी के पास से लाखों रुपए का डीजल जब्त किया गया है। शहपुरा एसएल वर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि भिटौनी निवासी गोविंद मल्लाह अपने साथी चंदू सेन, रज्जू रैकवार, भानू सेन और विकास पाठक के साथ मिलकर टैंकरों और रेलवे ट्रेक से डीजल चोरी कर विराट कॉलोनी रोड के किनारे प्लास्टिक की कुप्पियों में भरकर रखे हुए है।
सूचना पर वह क्राइम ब्रांच और थाने की टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे। जहां आरोपियों को डीजल से भरी कुप्पियों को झाड़ियों में छिपाते हुए दिखे। आरोपियों ने टीम को देखते ही दौड़ लगा दी, जिसके बाद घेराबंदी कर गोविंद मल्लाह को गिरफ्तार किया। जबकि आरोपी चंदू सेन, रज्जू रैकवार, भानू सेन और विकास पाठक भाग निकले। मौके से जांच के दौरान 46 कुप्पियों में 1610 लीटर डीजल लगभग 1 लाख 52 हजार रुपए का जब्त किया गया। आरोपी गोविंद ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर डीजल चोरी कर उसे सस्ते दाम में बेचता था।