टेक होम राशन बंद, ककरदा व भीमलत में 5 कुपोषित बच्चे मिले

टेक होम राशन बंद, ककरदा व भीमलत में 5 कुपोषित बच्चे मिले

ग्वालियर/ श्योपुर। कुपोषण के लिए बदनाम श्योपुर जिले के ग्राम ककरदा और भीमलत में 1 बच्ची अतिकुपोषित और 4 बच्ची कुपोषित मिली हैं। अतिकुपोषित बच्ची का वजन 8 किलो की जगह 4 किलो 200 ग्राम है। इसी तरह सोनिया नाम की बच्ची का वजन घटते हुए 8 किलो की जगह 6 किलो रह गया है। इन बच्चों के लिए सरकार की ओर से वितरित किए जाने वाला टेक होम राशन 1 फरवरी से घरों पर पहुंचना बंद है।

बच्ची के शरीर की खाल सिकुड़ने लगी

जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्थित ककरदा गांव के अजय आदिवासी का कहना है कि मैंने पहले अपनी बच्ची खुशी को एनआरसी में भर्ती कराया था, लेकिन जब वजन नहीं बढ़ा तो वह उसे वापस घर ले आए। इस बच्ची के शरीर की खाल सिकुड़ने लगी है और दुबले- पतले हाथ पैर इंगित कर रहे हैं कि वह अति कुपोषित की शिकार है। भीमलत में दो वर्ष की सोनिया नामक बालिका का वजन 8 किलो से घटकर 6 किलो रह गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुपोषण से लड़ने वाला आहार ही बंद हो गया है तो बच्चों की हालत कैसे सुधरेगी?

आया नहीं, इसलिए नहीं बंटा

ककरदा और भीमलत बेल्ट में जनवरी माह के अंत में टेक होम राशन (टीएचआर) समाप्त हो गया था। फरवरी माह में आया नहीं है इसलिए नहीं बांटा गया। विभाग की एक गाड़ी इसके लिए ही तैनात कर रखी है। रेखा सुमन, सुपरवाइजर