मरीजों के लिए लगी टीवी बंद, अतिक्रमण, गंदगी से टीम खफा

मरीजों के लिए लगी टीवी बंद, अतिक्रमण, गंदगी से टीम खफा

जबलपुर। शहर के जिला (विक्टोरिया) अस्पताल में मंगलवार की सुबह कायाकल्प अवार्ड के लिए होने वाले फाइनल असेसमेंट के लिए राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम पहुंची। टीम में इंदौर से आए डॉ. अभिषेक जिनवाल, बैतूल से आई कविता सिंह ने आरसीएच मीटिंग हॉल में बैठक लेने के बाद निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान वार्ड पहुंचे अधिकारी ने मरीजों के मनोरंजन के लिए लगाए गए टीवी को बंद देख पूछा कि आखिर ये क्यों चालू क्यों नहीं है। इसके बाद वार्ड में इंजेक्शन रखे जाने के डब्बे को लेकर कहा कि आप लोगों को पता नहीं है क्या इसे कहां रखा जाना चाहिए। वार्ड के बाद टीम ने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया जहां गेट पर अतिक्रमण व आसपास गंदगी देख नाराजगी जाहिर की।

बैठक में डॉ. जैन ने दिया प्रेजेंटेशन

निरीक्षण से पूर्व अधिकारियों की बैठक में एडमिन अधिकारी डॉ. संजय जैन ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अस्पताल में हेल्थ सर्विसेज की जानकारी दी। साथ ही अस्पताल में विभागों के साथ मरीजों की संख्या भी बताई। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा सहित अस्पताल के चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के बाद बनाई रिपोर्ट

बताया जाता है कि फाइनल असेसमेंट के लिए अधिकारियों की टीम सुबह 10 बजे पहुंची थी दिनभर विभागों का निरीक्षण करने के बाद देर रात तक टीम ने रिपोर्ट तैयार की। इनमें अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, ओटी, फार्मा, केजुअल्टी, आईसीयू, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक विभाग, किचन, ऑक्सीजन प्लांट, बायोमेडिकल बेस्ट का भ्रमण कर यहां पर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।