झूला व खानपान सेक्टर सैलानियों से रहा गुलजार
ग्वालियर। व्यापार मेला शुभारंभ के बाद पहला संडे कारोबारियों के लिए कुछ हद तक खुशियां लेकर आया, रविवार का अवकाश एवं शहर में कई दिनों बाद सूर्य देवता के दर्शन देने की वजह से अन्य दिनों की तुलना में आम आदमी को हल्की राहत मिली। इसी के चलते सैलानियों ने परिवार के साथ मेले का रूख किया और संडे को मेला सैलानियों से गुलजार नजर आया, मेले के झूला एवं खानपान सेक्टर में सबसे अधिक भीड़ रही, भीड़भाड़ का यह सिलसिला देर रात तक चला। मेला प्राधिकरण के अधिकारी इस बात को मान रहे हैं कि अभी तक मेले में पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी और अच्छा खासा कारोबार भी हुआ। गत वर्ष की बात की जाए तो मेले में 1500 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ था।
ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर लगने का इंतजार-
भले ही व्यापार मेला शुरू हो गया है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक व ऑटोमोबाइल सेक्टर अभी तक नहीं लग पाए हैं। हालांकि मेले में वाहनों की खरीद पर छूट की घोषणा के बाद मेले में शोरूम बनाने का काम तेज गति से हो रहा है। आने वाले एक सप्ताह में शोरूम बनकर तैयार हो सकते हैं और कारोबार भी प्रारंभ हो सकता है।