युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद के विचार
ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद के विचार हमेशा से युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचार युवाओं में ऊर्जा भर देते हैं। यह बात एमपीईबी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने राजा मानंिसंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता कही। कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन, संस्कार और लक्ष्य की जरूरत होती है। इसके लिए संकल्प बहुत आवश्यक है। यदि हम स्वामी जी के विचारों को जीवन में उतार लेते हैं, तो सफलता अपने आप हमारे साथ जुड़ जाएगी। स्वामी जी के विचार हर काल में हम सभी के लिए प्रासंगिक रहेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. राकेश सिंह कुशवाह, वित्त नियंत्रक डॉ. आशुतोष खरे, सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो. रंजना टोणपे, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी विवेक पांडेय, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. हिमांशु द्विवेदी, डॉ. पारूल दीक्षित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नितिन रघुवंशी व आभार शिवानी ने व्यक्त किया।
साइंस कॉलेज: शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में योग विवि हरिद्वार के सिद्धांत कटारे एवं जेयू से आमंत्रित अपर्णा राठौर, अक्शा खान, अभय वर्मा, अजय शर्मा, योग विशेषज्ञों ने प्रात:काल प्राध्यापकों, कर्मचारियों, एनसीसी एनएसएस कैडेटों और छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सरिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए सभी को योग का नित्य अभ्यास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर क्राइम एक्सपर्ट पूनम गुप्ता ने कहा स्वामी जी आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आयकर विभाग ग्वालियर से आमंत्रित अतिथि पंकज जैन एवं 15 एमपी बटालियन से सूबेदार अनिल ठाकुर ने छात्रों को संबोधित किया। अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी एवं उनके शिकागो वक्तृत्व का प्रसारण किया।
सीएम राइज विद्यालय डीआरपी लाइन: शासकीय पीएमश्री डीआरपी लाइन स्कूल ग्वालियर में सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन श्रीमती मंजू दिग्विजय राजपूत पार्षद वार्ड क्रमांक 3 के मुख्य अतिथि में एवं अशोक पवार सहायक संचालक लोक शिक्षण संभाग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें विद्यालय की लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता की। साथ ही साथ मुख्य अतिथि मंजू दिग्विजय राजपूत एवं अशोक पवार द्वारा औषधीय पौधों का विद्यालय में रोपण भी किया गया। संस्था प्राचार्य अशोक कुमार दीक्षित द्वारा योग से रहे निरोग एवं प्रतिदिन छात्रों को सूर्य नमस्कार की एक आवृत्ति करने हेतु प्रेरित किया।
158232 छात्र-छात्राओं ने किया सूर्य नमस्कार
युवा दिवस पर जिले भर में 1299 स्थानों पर 158232 छात्र-छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम में भाग लिया। इनमें 88 हजार 466 छात्र, 68 हजार 152 छात्राएं और 2706 जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने हिस्सा लिया।