शंका, पुरानी रंजिश, बीच-बचाव, मदिरापान वजह बनी चाकूबाजी की

शंका, पुरानी रंजिश, बीच-बचाव, मदिरापान वजह बनी चाकूबाजी की

इंदौर। एक युवक को आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। युवक का उनसे बहन से बात करने की बात को लेकर विवाद हुआ था। आदर्श राजपूत निवासी गणेश धाम कॉलोनी ने बाणगंगा पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कॉलोनी स्थित गुरुकृपा रेस्टोरेंट के पास वह खड़ा था, तभी आरोपी रोहित उर्फ कल्ला नामदेव दोस्त समीर के साथ आया। रोहित ने अपनी बहन से बात करने की शंका में गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध किया तो समीर ने पकड़ा और रोहित ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस दोनों को तलाश कर रही है।

नवयुवक को किया घायल

एक अन्य चाकूबाजी की खजराना क्षेत्र में हुई। अरशद, शहाबुद्दीन व अरशद के चाचा भय्यू सभी निवासी ममता कॉलोनी ने साहिल (18) पर चाकू से हमला कर दिया। खजराना पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं राजेंद्र नगर पुलिस ने भी एक चाकूबाजी का केस दर्ज किया है। यहां नाथ मोहल्ला महादेव नगर में पुराने विवाद में धर्मेंद्र ने कमलेश वर्मा निवासी राजरानी नगर पर ब्लेड से हमला कर दिया।

समझाइश दी तो कर दिया घायल

उधर, एमजी रोड क्षेत्र में एक युवक को विवाद में समझाइश देना भारी पड़ गया। अभिषेक कल्याण निवासी उषा फाटक की शिकायत पर पुलिस ने राहुल डागर व किशोर गोसर दोनों निवासी नार्थ कमाठीपुरा के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आदिनाथ चाय दुकान के सामने आरोपियों की किसी से बहस चल रही थी। अभिषेक बहस रोकने चला गया। इसी बात पर आरोपी युवक पर धारदार हथियार से हमला कर भाग निकले।

शराब के लिए मारा चाकू

शराब के लिए तीन बदमाशों ने एक युवक को रोका और रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया। देवेंद्र जाधव निवासी घनश्यामदास नगर की शिकायत पर अन्नपूर्णा पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ वसूली की धारा में केस दर्ज किया है। देवेंद्र के मुताबिक वह थाना क्षेत्र स्थित अंग्रेजी वाइन शॉप के पीछे दरगाह के वहां खड़ा था, तभी तीन बदमाश उसके पास आए और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे। देने से इंकार किया तो गालियां देकर बदमाश चाकू से हमला कर भाग गए। वहीं शराब पीने के लिए 1500 रुपए मांग रहे शराबी सुमित निवासी गणेश मंदिर ऋषि पैलेस के खिलाफ द्वारकापुरी पुलिस ने रोहन कांकरे की शिकायत पर वसूली, मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है।