गन कैरिज फैक्ट्री की 15 फीट ऊंची दीवार कूदकर घुसा संदिग्ध

गन कैरिज फैक्ट्री की 15 फीट ऊंची दीवार कूदकर घुसा संदिग्ध

जबलपुर। गन कैरिज फैक्टरी जीसीएफ में रविवार को अवकाश के दिन 15 फीट उंची दीवार कूदकर एक संदिग्ध युवक अंदर घुस गया। जिसे देखते ही सुरक्षा में तैनात डीएससी के जवानों ने उसे आवाज दी, लेकिन वह छिप गया। संदिग्ध युवक की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद डीएससी ने उसकी तलाश की, तो युवक यहां वहां भागकर बचने की कोशिश करता रहा, जिसके बाद घेराबंदी करते हुए उसे गितफ़्तार कर लिया। संदिग्ध से पूछताछ कर पुलिस के हवाले कर दिया हैं। जिससे पूछताछ के बाद पता चल सकेगा कि वह फैक्ट्री के अंदर क्यों घुसा था।

बताया जा रहा है कि रविवार को जीसीएफ में अवकाश होने के चलते कर्मचारी नहीं आए थे। फैक्ट्री में सिर्फ आपात कालीन कर्मचारी और सुरक्षा के लिए तैनात डीएससी जवान निमार्णी में तैनात थे। सुबह डीएससी जवानों ने देखा कि एक युवक दीवार कूदकर अंदर घुसा हैं। अधिकारियों ने तत्काल आठ डीएससी जवानों को सर्च करने के निर्देश दिए। डीएससी जवानों ने जैसे ही संदिग्ध युवक की तलाश शुरू की वह निर्माणी में यहां वहां भागने लगा और उसके पीछे जवानों ने दौड़ लगाना शुरू किया, लेकिन आरोपी बड़ी शातिर तरीके से भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद जवानों ने उसे घेरकर पकड़कर गितफ़्तार कर लिया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी फैक्ट्री पहुंच गए।

युवक के पास मेटल सीट बरामद की गई

संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई, जो रांझी निवासी है और उसके पास से तोपों में लगाएं जाने वाली मेटल सीट भी मिली हैं। जिसे जब्त कर आरोपी को रांझी पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी मौका मिलते ही अंदर घुसकर चोरी करता था, हालांकि पूछताछ के बाद और भी कई जानकारियां मिलेगी। जिसके बाद आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।