कुएं, बावड़ी व असुरक्षित जलाशयों का तीन दिन में करें सर्वे : कलेक्टर
ग्वालियर। शहर सहित सम्पूर्ण जिले में खुले बोर, कुएं, बावड़ी व असुरक्षित जलाशयों इत्यादि का तीन दिन के भीतर सर्वे कराएं। इन सभी संरचनाओं को आमजन के लिए सुरक्षित करने के साथ-साथ इनके समीप भारतीय दंड संहिता की धारा-133 व 144 का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाएं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गूगल मीट के जरिए जिले के सभी एसडीएम, नगर निगम, होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने हाल ही में इंदौर में हुई दु:खद दुर्घटना से सबक लेकर आपदा प्रबंधन की पुख्ता कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि ग्वालियर शहर सहित जिले में कहीं भी अगर कोई खुला बोर, असुरक्षित कुआं व बावड़ी इत्यादि हो तो उसकी जानकारी अपने क्षेत्र के एसडीएम, नगरीय निकाय एवं ग्वालियर में नगर निगम के अधिकारियों को अवश्य दें, जिससे इन संरचनाओं को आमजन के लिये सुरक्षित किया जा सके।
गूगल मीट में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, अपर जिला दण्डाधिकारी एच बी शर्मा, जिले के सभी एसडीएम तथा होमगार्ड, नगर निगम, जल संसाधन, पीएचई एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
शहर की पुरानी बावड़ी का लिया जायजा
पुराने कुओं और बावड़ियों को आमजन के लिहाज से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने रविवार को महाराज बाड़ा क्षेत्र में पहुंचकर सुभाष मार्केट के पीछे एक मंदिर परिसर में स्थित पुरानी बावड़ी का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम लश्कर विनोद सिंह एवं निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बावड़ी के ऊपर हुए निर्माण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें।
नियमित रूप से मॉकड्रिल होती रहे
अक्षय कुमार सिंह ने होमगार्ड के कमांडेंट को निर्देश दिए कि एहतियात बतौर नियमित रूप से आपदा प्रबंधन के संबंध में मॉकड्रिल की जाए।