इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन का सर्वे अंतिम चरण में
इंदौर। बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के सर्वे का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। शीघ्र ही इसे पूरा कर काम को गति दी जाएगी। सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल लाहोटी से मुलाकात कर जल्दी सर्वे पूरा करने का अनुरोध किया है। इस पर चेयरमैन ने सेंट्रल रेलवे के जीएम से सर्वे पूरा कर रेलवे बोर्ड में जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह प्रोजेक्ट तकनीकी कारणों से रुक गया था। देशभर के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रोजेक्ट को पुन: शुरू करने का अनुरोध किया था। इसके बाद सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बजट में प्रोजेक्ट के लिए राशि देने का आग्रह किया था।
इंदौर-खंडवा के बीच बनने वाली टनल के डबलिंग की भी चेयरमैन के समक्ष मांग रखी गई, जिस पर लाहोटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। सांसद लालवानी ने केसरबाग पर ओवरब्रिज बनाने संबंधी पत्र भी चेयरमैन को सौंपा। केशरबाग को छोड़कर सभी रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज की स्वीकृति मिल चुकी है। कालाकुंड से पातालपानी के बीच हेरिटेज ट्रेन जल्दी शुरू करने की मांग भी रखी गई। यह ट्रेन अगस्त में शुरू हो जाएगी।