सुदर्शन के प्रदर्शन से गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से रौंदा

सुदर्शन के प्रदर्शन से गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से रौंदा

नई दिल्ली। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद साई सुदर्शन की नाबाद 62 रन की सूझबूझ पारी के दम पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त दी। सुदर्शन ने 48 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जड़ने के साथ चौथे विकेट के लिए विजय शंकर (23 गेंद में 29 रन) के साथ 44 गेंद में 53 रन और पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर (16 गेंद में नाबाद 31 रन) के साथ 29 गेंद में 59 रन की अटूट साझेदारी की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाए। गुजरात ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एनरिक नॉर्किया ने गुजरात के लिए चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। खलील अहमद और मिशेल मार्श को 1-1 सफलता मिली। इससे पहले हरफनमौला अक्षर पटेल की 22 गेंद में 36 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद में 37 और सरफराज खान ने 34 गेंद में 30 रन बनाए, लेकिन यह दोनों बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे। अक्षर ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्हें अभिषेक पोरेल का अच्छा साथ मिला 20 साल के पोरेल ने 11 गेंद की पारी में दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर प्रभावित किया। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिये। शमी हालांकि महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 41, जबकि राशिद ने इतने ही ओवर में ही 31 रन खर्च किए। अलजारी जोसेफ ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। जोसेफ ने अपनी बाउंसर गेंदों से दिल्ली के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। लक्ष्य का बचाव करने उतरी दिल्ली के लिए सरफराज की जगह ‘इंपैक्ट प्लेयर’ खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की।