नौवें दिन मिली सफलता, सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचाई खिचड़ी
अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ डिक्स ने किया निरीक्षण
सिलक्यारा/देहरादून। नौ दिन से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए सोमवार का दिन कुछ राहत लेकर आया। टनल के भीतर छह इंच का दूसरा लाइफलाइन पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया। देर शाम मजदूरों के लिए खिचड़ी भी भेजी गई है। अब इस पाइप से उन्हें और अधिक भोजन सामग्री, फल, अंडे आदि भेजे जा सकेंगे। एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशु मनीश खलखो ने बताया कि सुरंग के भीतर सभी मजदूर सुरक्षित हैं। मजदूरों की स्थिति देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन उसकी तस्वीरें साफ नहीं आ पार्इं। एनएचआईडीसीएल ने दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगाए हैं। इन कैमरों को मंगलवार को पाइप के माध्यम से भीतर पहुंचाया जाएगा।
\हाईकोर्ट ने राज्य से 48 घंटे में मांगा जवाब: सिलक्यारा में मजदूरों के फंसे होने के मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से 48 घंटे में जवाब देने को कहा है। इस मामले को देहरादून के समाधान एनजीओ ने पीआईएल दाखिल की है।
पीएम ने सीएम से जानकारी ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। उन्होंने श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली।
अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ डिक्स पहुंचे: रेस्क्यू आॅपरेशन में सहयोग के लिए भारत सरकार के आग्रह पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी सोमवार को सिलक्यारा पहुंच गए। टनल विशेषज्ञ डिक्स के साथ भारतीय अधिकारियों ने विचार-विमर्श कर रेस्क्यू अभियान की रणनीति पर चर्चा की।