‘सब्सिट्यूट खिलाड़ी’ लाबुशेन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत
ब्लोमफोंटेन/द. अफ्रीका। कैमरन ग्रीन के सिर में चोट लगने के कारण उनकी जगह ‘सब्सिट्यूट खिलाड़ी’ (चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर) के रूप में उतरे मार्नस लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी और एस्टन एगर के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करके दक्षिण अफ्रीका को पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तीन विकेट से हराया। ग्रीन ने जब अपना खाता भी नहीं खोला था तब मार्को यानसेन का 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रμतार से किया गया बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। लाबुशेन को उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह पांचवा विकेट गिरने तक क्रीज पर कदम नहीं रख सकते थे। लाबुशेन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17वें ओवर में सात विकेट पर 113 रन था। उसके सामने 223 रन का लक्ष्य था। एगर (नाबाद 48) और लाबुशेन (नाबाद 80) यहीं से जिम्मेदारी संभाली और 112 रन की अटूट साझेदारी करके 40.2 ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 225 रन पर पहुंचाकर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका कप्तान तेम्बा बावुमा की नाबाद 114 रन की पारी के बावजूद 49 ओवर में 222 रन पर आउट हो गया। दक्षिण अफ्रीका के बाकी 10 खिलाड़ियों ने केवल 108 रन का योगदान दिया। इनमें यानसेन के 32 रन भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन और मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट लिए। दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच