क्राइम ब्रांच के लिए होगी सब इंस्पेक्टरों की सर्जरी

क्राइम ब्रांच के लिए होगी सब इंस्पेक्टरों की सर्जरी

ग्वालियर। जिले में संगीन अपराधों के लिए काम करने वाली क्राइम ब्रांच टीम अब अप्रैल महीने के पहले हफ्ते से नए चेहरों के साथ कार्रवाई करेगी। इसके लिए क्राइम ब्रांच में सर्जरी करने की तैयारी की जा चुकी है। माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में लिस्ट जारी कर फील्ड में काम करने वाले सब इंस्पेक्टरों को क्राइम ब्रांच में भर्ती किया जाएगा। पुलिस की अपराध शाखा के लिए होने वाली इस सर्जरी के पीछे का कारण अभी हाल ही में क्राइम ब्रांच से गए सब इंस्पेक्टर हैं। जिसके बाद से क्राइम ब्रांच के लिए फील्ड में काम करने वाले उपनिरीक्षकों की कमी टीम में आ गई है।

पुलिस की अपराध शाखा के रूप में पहचाने जाने वाली क्राइम ब्रांच में जल्द ही उप निरीक्षकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए विभाग में चर्चा का माहौल बना हुआ है, दरअसल क्राइम ब्रांच की तरफ से फील्ड में काम करने वाली छह टीमों की मॉनिटरिंग के लिए अब एक ही सब इंस्पेक्टर अपराध शाखा में पदस्थ है। इससे पहले तीन सब इंस्पेक्टर फील्ड में काम करने वाली टीम की मॉनिटरिंग करते थे। जिनकी पदस्थापना बदले जाने के बाद क्राइम ब्रांच में उप निरीक्षकों की कमी आ गई है। बता दें कि क्राइम ब्रांच में वर्तमान में तीन दारोगा पदस्थ हैं जो सब इंस्पेक्टरों के जाने के बाद काम के बोझ तले दबे हुए हैं। वहीं हाल ही में एएसपी लेवल पर बदले गए प्रभारों के बाद अब क्राइम ब्रांच में सर्जरी होनी है। जिसमें संभवत: तीन से चार सब इंस्पेक्टरों के साथ क्राइम ब्रांच दोबारा फील्ड में वापसी करेगी।

इनकी बदली पदस्थापना

क्राइम ब्रांच में पहले तीन सब इंस्पेक्टर काम करते थे जिनमें एसआई राजकुमार शर्मा को गिजौर्रा थाना के शुक्लहारी चौकी का प्रभारी बनाया गया, एसआई अमित शर्मा को सीसीटीएनएस शाखा में भेजा गया है। इसके बाद अब अपराध शाखा की फील्ड वर्किंग में शिशिर तिवारी ही अकेले उप निरीक्षक बचे हैं।

टीम पूरी हो तो बढ़ेगी कार्रवाई

क्राइम ब्राचं की सर्जरी होने के बाद माना जा रहा है कि नए आमद होते ही पेडिंग पड़ी कार्रवाई में तेजी आ सकेगी। हाल ही मे  आईपीएल मैच की शुरूआत भी हो चुकी है जिसके लिए क्राइम ब्रांच की ओर से सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कीजाती है। लेकिन स्टाफ की कमी के चलते फिलहालआईपीएल मैच पर खिलाए जाने वाले सट्टे को लेकर भी कोई रणनीति तैयार नही हो पाई है।

क्राइम ब्रांच की टीम में सब इंस्पेक्टरों की कमी पूरी करने के लिए नई पदस्थापना की जाएगी, जरूरत पड़ने पर तुरंत ही अटैचमेंट किया जाएगा। -राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर