छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी सैंपल पेपरों से करेंगे, माशिमं ने अपलोड किए

छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी सैंपल पेपरों से करेंगे, माशिमं ने अपलोड किए

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सत्र 2023-24 की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा में प्रश्न-पत्रों का पैटर्न किस प्रकार का होगा, इसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को देने के लिए मंडल ने अपनी वेबसाइट पर 12वीं के 14 और 10वीं के 6 विषयों के सैंपल पेपर अपलोड किए हैं। छात्र पेपरों को हल करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के कारण इस साल वार्षिक परीक्षा मार्च के बजाए फरवरी में हो रही है, साथ ही प्रीबोर्ड परीक्षा भी नहीं हो रही है, ऐसे में परीक्षा पैटर्न के आधार पर तैयार सैंपल पेपर बोर्ड परीक्षा की तैयारी का डर निकालने में अहम भूमिका अदा करेंगे। परीक्षा के लिए जिले में 90 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर हाईस्कूल में 27983 व हायर सेकंडरी में 22330 छात्र परीक्षा देंगे।

अर्द्धवार्षिक के रिजल्ट के बाद रेमेडियल कक्षाएं लगेंगी

सरकारी स्कूलों में इस समय कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ए, बी, सी और डी कैटेगरी के छात्रों की सूची तैयार की जाएगी और इसके बाद ए, बी श्रेणी के छात्रों को जहां गाइडेंस दिया जाएगा, जबकि सी और डी श्रेणी के छात्रों की विषय से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाएगा।

75 और 80 अंक के होंगे पेपर

हाईस्कूल में नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के सभी विषयों के पेपर 75 अंक के होंगे। हायर सेकंडरी में नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के पेपर 80 अंक के होंगे। 10वीं और 12वीं में पहला पेपर ंिहदी विषय का होगा।