छात्र-छात्राएं अब बसों के जरिए कॉलेज पहुंचेंगे

छात्र-छात्राएं अब बसों के जरिए कॉलेज पहुंचेंगे

ग्वालियर। सीएम राइज स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं हो पाई है, लेकिन सरकारी कॉलेजों के ऐसे विद्यार्थी जो कॉलेज से काफी दूर रहते हैं और उनके पास आवागमन के लिए साधन नहीं है तो अब उन्हें कॉलेज आने-जाने के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब कॉलेज ऐसे छात्रों के लिए बस किराए पर लेगा। इसके आदेश शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को आदेश जारी कर दिए हैं। अवर सचिव ने कहा है कि जनभागीदारी समिति मद में उपलब्ध बजट अनुसार भंडारकर क्रय नियमों का पालन करते हुए किराए पर बस की व्यवस्था करना होगी। छात्रों से दूरी के हिसाब से किराया लिया जाएगा। बस से कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी भी आ सकेंगे।

जेयू ने छात्रों और कर्मियों के लिए बस लगा रखी है

विवि की अध्ययनशाला में पढ़ने और काम करने वाले लोगों के लिए बस की व्यवस्था की है। बस सुबह लेकर आती है और शाम को गंतव्य तक छोड़ती भी है।

विद्यार्थियों को कॉलेज में आवागमन के संबंध में बात की जाएगी। अगर छात्र बस की मांग करेंगे तो किराए पर बस की व्यवस्था की जाएगी। प्रो. आरकेएस सेंगर, प्राचार्य एसएलपी कॉलेज