अमेरिका में पढ़ाई के साथ छात्र अब कर सकेंगे काम
वाशिंगटन।, अमेरिकी सरकार ने सोमवार को कुछ वीजा आवेदनों के लिए प्रीमियम प्रोसेसिंग योजना शुरू की है। इससे अमेरिका आने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को फायदा मिलेगा। इससे अमेरिका जाकर विज्ञान, तकनीक, प्रोद्यौगिकी और गणित (एसटीईएम) की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को भी काफी बड़ा फायदा होगा। अमेरिका के यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज ने एलान किया है कि एसटीईएम के क्षेत्र में ओपीटी करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को इससे फायदा होगा, इसका मतलब अब छात्र पढ़ाई के साथ ही काम भी कर सकेंगे। छह मार्च से शुरू हुई प्रीमियम प्रोसेसिंग सेवा यूएससीआईएस के अनुसार, वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग सेवा छह मार्च से शुरू हो चुकी है। वहीं कुछ अन्य कैटेगरी के लिए यह 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। यूएससीआईएस के निदेशक यूआर एम जदाउ ने कहा कि एफ- 1 छात्रों को प्रीमियम प्रोसेसिंग के साथ ही आॅनलाइन फाइलिंग और इमीग्रेशन में भी फायदा मिलेगा।
चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा लागू
जदाउ ने कहा कि आॅनलाइन फाइलिंग का चल रहा विस्तार यूएससीआईएस के लिए एक प्राथमिकता है, क्योंकि हम परिचालन क्षमता बनाना जारी रखते हैं और हितधारकों, आवेदकों, याचिकाकर्ताओं, अनुरोधकर्ताओं और उन लोगों के लिए इमिग्रेशन सिस्टम तक पहुंच बढ़ाते हैं, जिनकी हम सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि जैसी कि पहले घोषणा की गई थी, प्रीमियम प्रोसेसिंग का विस्तार दक्षता बढ़ाने और समग्र आप्रवासन प्रणाली के बोझ को कम करने के लिए विस्तार कम करने के यूएससीआईएस के प्रयासों का हिस्सा है और इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।
2022 में 53 फीसदी आवेदनों में वृद्धि
वित्त वर्ष 2022 में 1.8 मिलियन से अधिक आवेदन, याचिकाएं और अनुरोध आॅनलाइन दर्ज किए गए, वित्त वर्ष 2021 में दर्ज किए गए 1.2 मिलियन से 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कुछ एफ-1 छात्रों के लिए प्रीमियम प्रोसेसिंग विस्तार चरणों में होगा और प्रीमियम प्रोसेसिंग का अनुरोध करने वाले छात्रों को इन तारीखों से पहले फाइल नहीं करनी चाहिए। यूएससीआईएस आॅनलाइन खाता स्थापित करने की कोई कीमत नहीं है, जो एक सुरक्षित इनबॉक्स के माध्यम से यूएससीआईएस के साथ संवाद करने की क्षमता और आॅनलाइन साक्ष्य के लिए अनुरोधों का जवाब देने सहित कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है।