स्पोर्ट्स ट्रेनिंग में फेल हुए छात्र डायरेक्टर ने अभिभावकों को भेजे नोटिस

स्पोर्ट्स ट्रेनिंग में फेल हुए छात्र डायरेक्टर ने अभिभावकों को भेजे नोटिस

ग्वालियर। जीवाजी विवि की शारीरिक अध्ययनशाला के डायरेक्टर डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ ने बीपीएड थर्ड सेम के छात्र-छात्राओ के अभिभावकों को नोटिस भेजे हैं, जिसके जरिए उन्होंने कहा है कुलपति और कुलसचिव आपके बच्चे के भविष्य को लेकर 28 मई को 11 बजे चर्चा करना चाहते हैं। थर्ड सेम की परीक्षा में 58 में से 11 छात्र स्पोर्ट्स ट्रेनिंग विषय में फेल हुए हैं। छात्रों के मूल्यांकन पर अंगुली उठाने पर विवि विशेषज्ञों से फिर से कॉपी जंचवा चुका है, मगर रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। छात्र खुद के सामने कॉपी जंचवाने की मांग को लेकर विवि में दो बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।

इसकी जानकारी मिलने पर ही कुलपति के इशारे पर छात्रों के अभिभावकों को नोटिस दिलवाए गए हैं, ताकि उन पर दबाव बनाकर छात्रों को हाईकोर्ट जाने से रोका जा सके। सोमवार को एनएसयूआई छात्र नेता पारस यादव ने प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजीव मिश्रा से छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजे जाने पर विरोध दर्ज कराया और कहा कि अगर छात्र कुछ गलत कदम उठाते हैं तो इसके लिए विवि जिम्मेदार होगा।

कॉपियों में चौथे प्रश्न में अंक नहीं दिए

छात्र संतोष और विक्की का कहना है कि स्पोर्ट्स ट्रेनिंग विषय के पेपर में पांच प्रश्न दिए गए थे, जिसमें से 4 हल करना थे। हमने चारों प्रश्नों के सही जवाब दिए थे, मगर फिर भी फेल कर दिया है। रीवैल में कॉपी जांची गई है, लेकिन चौथे प्रश्न में नंबर नहीं दिए हैं, जबकि जवाब पर राइट लगा हुआ है। छात्र सूचना का अधिकार में निकाली गई कॉपियों के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं। छात्रों ने वकील से बात भी कर ली है।

बीपीएड थर्ड सेम के 11 छात्रों स्पोर्ट्स ट्रेनिंग विषय में फेल हुए हैं। छात्रों की मांग पर विशेषज्ञों से कॉपियां फिर से जंचवाई थीं, लेकिन रिजल्ट नहीं बदला है। छात्र अब अपने सामने कॉपी जंचवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है, इसलिए छात्रों के अभिभावकों को बातचीत के लिए बुलाया है। अरुण चौहान, कुलसचिव जेयू