विद्यार्थियों ने औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कर देखी आधुनिक सुविधाएं

विद्यार्थियों ने औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कर देखी आधुनिक सुविधाएं

इंदौर। शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के प्रयास में श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों ने औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने एमसीए तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को डिजिटल परिदृश्य में कंपनी के योगदान और अपने पाठ्यक्रम में पढ़ी गई अवधारणाओं के वास्तविक दुनिया में अनुप्रयोग की एक झलक दी गई। छात्रों को कंपनी की अत्याधुनिक सुविधाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन को देखा गया। छात्रों ने विभिन्न विभागों का भी दौरा किया, जिससे छात्रों को ग्राहकों को शीर्ष पायदान सेवाएं प्रदान करने में शामिल जटिल प्रक्रियाओं को समझने में मदद मिली। सीनियर इंजीनियरिंग, लीड कंसल्टेंट मयंक खंडेलवाल ने डिजिटल रणनीति और डिजाइन, इंटेलिजेंट ऑटोमेशन, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स आदि कंपनी की अन्य सेवाओं के बारे में छात्रों को समझाया जिससे छात्रों की उद्योग के बारे में समझ व्यापक गहरी हुई ।

यह दौरा रितेश कुशवाह और पूनम तंवर के मार्गदर्शन में हुआ। बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने कन्फेक्शनरी उद्योग में अग्रणी यलो डायमंड केक फैक्ट्री का दौरा किया। सीनियर मैनेजर अनिल त्रिवेदी ने कच्ची सामग्री से केक उत्पादन प्रक्रिया और अंतिम पैकेजिंग तक की बारीकियों को छात्रों ने समझाया। दीप्ति तलरेजा और टीना झंवर के मार्गदर्शन में यह दौरा हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. जॉर्ज थॉमस, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. क्षमा पैठणकर एवं मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा कटियाल ने विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।