परीक्षार्थियों के जूते-मौजे उतरवाए, दो बार हुई चेकिंग

परीक्षार्थियों के जूते-मौजे उतरवाए, दो बार हुई चेकिंग

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल की सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा में पहले दिन हिंदी विषय का पेपर था। जिले के 92 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 28082 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था, लेकिन 27326 छात्र ही पेपर देने पहुंचे। परीक्षा के पहले दिन ही 756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी सेंटर पर नकल प्रकरण नहीं बना। परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्रों ने मंदिर में जाकर भगवान से अच्छे पेपर जाने की प्रार्थना की। परीक्षा में नकल नहीं हो, इसके लिए छात्रों से जूते-चप्पल उतरवा लिए गए, साथ दो बार जांच-पड़ताल हुई।

पुलिस ने केंद्र के बाहर भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी। पेपर चार सेट में होने के कारण हर छात्र के पास अलग- अलग पेपर थे। कलेक्टर प्रतिनिधियों के साथ केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पेपर लेने पहुंचे। सेंटर पर कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में पेपर का बॉक्स खोला गया। मंगलवार से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी, पहला पेपर हिंदी विषय का है। परीक्षा 9 से दोपहर 12 बजे की पाली में थी, इसलिए छात्र केंद्रों पर 8 बजे ही पहुंच गए थे। एडमिट कार्ड देखने के बाद नकल को लेकर चेकिंग हुई, इसके बाद ही छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में पहुंचने के बाद ही शिक्षकों द्वारा फिर से छात्रों की पेंट और शर्ट की जेबों को टटोला गया। 8:30 बजे छात्र परीक्षा कक्ष में पहुंच गए थे। 8:45 के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया, इससे कई छात्र पेपर नहीं दे सके।

छात्र जब परीक्षा देने के लिए पहुंचे तो डरेसह मे से थे, लेकिन पेपर देकर लौटे तो चेहरे पर पेपर अच्छा जाने की खुशी थी। छात्रों ने पेपर को लेकर आपस में चर्चा की। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के 27 उड़नदस्तों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के साथ कई सेंटरों पर पहुंचे और परीक्षा की स्थिति देखी। सेंटरों पर कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी भी जानकारी ली। कलेक्टर एमएलबी स्कूल, शा. उमावि मुरार क्रमांक-2, जेसी मिल्स स्कूल हजीरा, सिल्वर ऑक स्कूल पहुंचे। लोक शिक्षण संयुक्त संचालक दीपक पांडे, डीईओ अजय कटियार ने सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सेंटरों का औचक निरीक्षण किया।

बीएड परीक्षा में पांच छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बने 

जीवाजी विवि की बीएड फर्स्ट सेम की परीक्षा में सोमवार को लैंग्वेज एक्रॉस द करिकुलम पार्ट-1 विषय का पेपर था। तीन केंद्रों पर 5 नकल केस बने। उड़नदस्तों ने छात्रों ने नकल की पर्चियां बरामद कीं। नकल केस बनाने के बाद छात्रों को नई कॉपियां पेपर हल करने के लिए दी गर्इं। विवि के उड़नदस्ता प्रभारी डॉ. मुकुल तैलंग ने बताया कि एक फ्लाइंग स्क्वाड दतिया और दूसरे ने शहर के कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। फ्लाइंग स्क्वाड ने दतिया के सेंटरों का निरीक्षण किया, वहीं शासकीय कॉलेज इंदरगढ़ में छात्र को नकल करते हुए पकड़ा। एसएलपी कॉलेज और झलकारी बाई कॉलेज में दो-दो नकल प्रकरण बने। परीक्षा में 7 फरवरी को करिकुलम डेवलपमेंट एंड स्कूल विषय का अंतिम पेपर है। लीड कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक आज: जेयू ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में छात्रों के पंजीयन को लेकर ग्वालियर सहित अंचल के लीड कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक 6 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे टंडन सभागार में आयोजित की गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि जिन छात्रों के एबीसी में पंजीयन नहीं होंगे, वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।