छात्र जनसुनवाई में ड्यूअल डिग्री की समस्या लेकर पहुंचे विद्यार्थी
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई छात्र जनसुनवाई में ड्यूअल डिग्री से जुड़े मामले ज्यादा पहुंचे। डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन, रिजल्ट, परीक्षा से जुड़े आवेदन लेकर भी कई स्टूडेंट्स पहुंचे। इसके अलावा कई बच्चे ऐसे भी पहुंचे जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। वे परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति की मांग को लेकर पहुंचे थे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देशभर में ड्यूअल डिग्री पाठ्यक्रम लागू होने वाला है।
उच्च शिक्षा विभाग से मंजूरी मिलने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भी इसे लागू करने की तैयारी में है, लेकिन नियम और गाइडलाइन की जानकारी लिए बिना कई बच्चे अभी ही ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम को में शामिल हो रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही कई बच्चे मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे, जिनका निदान डीएवीवी अधिकारियों ने किया। कई स्टूडेंट्स डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन सहित अन्य दस्तावेज की जरूरत के चलते आए। जनसुनवाई में एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा भी मौजूद रहे, जिन्होंने छात्र- छात्राओं की अलग-अलग समस्याओं का समाधान किया।
बीएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को बीएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थी तीन प्रमुख समस्याओं के निराकरण की मांग लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे। विद्यार्थियों ने मांगों के संबंध में परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा। बीएड में चौथे सेमसटर में एटीकेटी या विशेष एटीकेटी व बीएड फर्स्ट सेम में सभी पेपर न देते हुए एक पेपर में एटीकेटी की मांग की है। वहीं बीएड की कॉपी में चेकिंग प्रकिया में सुधार की मांग की। विद्यार्थियों ने सात दिनों के भीतर इन मांगों को उच्च शिक्षा विभाग के पास भेज कर पूर्ण करने की मांग की है।