विद्यार्थियों को भुगतना पड़ सकता है कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा

विद्यार्थियों को भुगतना पड़ सकता है कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा

इंदौर। एनपीपी फर्स्ट ईयर की परीक्षा का पूरक रिजल्ट डीएवीवी 20 मार्च तक जारी करने की बात कह रहा है, लेकिन कई कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतान पड़ सकता है, क्योंकि कई कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनल मार्क्स नहीं भेजे हैं। ऐसे कॉलेजों को विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस दिया जा रहा है। यदि वे निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों के ऑनलाइन अंक नहीं भेजते हैं तो उनके खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्रातक फर्स्ट ईयर पूरक परीक्षा 22 फरवरी को खत्म हो चुकी है। डीएवीवी ने तय समय के भीतर उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कर शिक्षकों को विद्यार्थियों को नंबर देने को कहा था, लेकिन अभी भी 25 कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने अंक नहीं भेजे हैं, जिसके कारण रिजल्ट में देरी हो सकती है। परीक्षा नियंत्रक एसएस ठाकुर का कहना है जिन कॉलेज ने अभी तक ऑनलाइन अंक नहीं भेजे, उनको 24 घंटे का समय दिया जा रहा है। इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है। यदि वे तय समय सीमा में अंक नहीं भेजते हैं कि विश्वविद्यालय रिजल्ट जारी कर देगा। इसके बाद की जवाबदारी संबंधित कॉलेज की रहेगी। साथ ही ऐसे कॉलेजों के खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।