ओएमआर शीट भरने में छात्रों को हुई दिक्कत, 854 गैरहाजिर
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन हिंदी विषय का पेपर था। मंडल ने इस साल चार विषयों की उत्तरपुस्तिका के पहले पेज पर ओएमआर शीट दी है, जिसे देखकर छात्र-छात्राएं हैरान हैं, साथ ही शीट को भरने में परेशानी हुई। शिक्षकों ने शीट किस प्रकार भरना है, इसकी जानकारी दी, जब जाकर छात्र शीट भर पाए। जिले के 92 केंद्रों पर परीक्षा में 24824 छात्रों को शामिल होना था, लेकिन 23970 ही पहुंचे, 854 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे की पाली में हुई। छात्र एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। छात्रों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के बाद ही उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।
नकल गलती से आ गई हो तो बाहर ही छोड़ दें
केंद्र के अंदर प्रवेश देने के दौरान छात्रों की तलाशी कर रहे शिक्षक यही कह रहे थे कि नकल अगर गलती से आ गई हो तो यहीं छोड़ दें, अगर परीक्षा कक्ष में नकल मिलती है तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा। छात्र घर से कॉपी, गाइड लेकर पहुंचे थे, जिस उन्हें सेंटर के बाहर ही छोड़ दिया था।
फर्जी निकला लीक हुआ पेपर
12वीं का हिंदी विषय का पेपर बुधवार की रात को सोशल मीडिया पर आ गया था। परीक्षा शुरू होने पहले जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने मूल पेपर से सोशल मीडिया पर वायरल हुए पेपर से मिलान किया। लीक हुआ पेपर फर्जी निकला। डीईओ ने बताया कि हमारे यहां ए, बी, सी और डी कोड इस्तेमाल किए जाते हैं, जबकि यह पेपर ई-कोड वाला है, इसलिए पेपर फर्जी है।