भाजपा नेता के स्कूल में पिटाई के बाद छात्र की मौत
ग्वालियर। भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव द्वारा संचालित फोर्ट व्यू स्कूल में शिक्षक की पिटाई के बाद छात्र की रविवार सुबह मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मृतक छात्र का शव पीएम हाउस भेज दिया है। बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने बहोड़ापुर पर चक्काजाम कर दिया।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शब्द प्रताप आश्रम निवासी कोकसिंह चौहान प्राइवेट नौकरी करते है। उनका 12 वर्षीय बेटा कृष्णा चौहान कक्षा आठवीं का छात्र है और वह फोर्ट व्यू स्कूल में पढ़ता है। बीती 12 जुलाई को वह स्कूल से लौटा और रास्ते में उसने उल्टी की और घर पहुंचते ही बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जेएएच रैफर कर दिया था, यहां पर छात्र ने उपचार के रविवार सुबह दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में आकाश श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।
आक्रोशित परिजनों ने स्कूल पर किया हंगामा
आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मृतक छात्र का शव पीएम हाउस भेज दिया है।
स्कूल प्रबंधन ने नहीं की मदद
पिता का आरोप है कि जब छात्र की हालत बिगड़ी तो स्कूल प्रबंधन ने उसके उपचार में मदद का आश्वासन दिया था और उसके बाद चौदह हजार रुपए दिए थे। जबकि उनके करीब डेढ़ लाख रुपए उपचार में लग गए थे। उसके बेटे की मौत के लिए शिक्षक सोनू श्रीवास्तव व अकबर खान जिम्मेदार हैं।
सोनू व अकबर पर एफआईआर
मृतक के पिता कोकसिंह चौहान ने बताया कि छात्र ने बताया था कि होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक सोनू ने उसे डंडे मारे थे और अकबर ने उसे एक घंटे तक मुर्गा बनाया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ी । पुलिस ने देर शाम सोनू और अकबर पर धारा 323, 304, 34 आईपीसी और 75 जेजे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हेै।
छात्र की मौत के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का आरोप है कि छात्र की मौत दो शिक्षकों की मारपीट के चलते हुई है। -जितेन्द्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी बहोड़ापुर